राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने को दिया समर्थन, सुंदरलाल लूणा संरक्षक नियुक्त



सीधी-सट्ट 






🐯 







  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने को दिया समर्थन
बीकानेर। कोविड महामारी व डेंगू की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार के 25,000 कोविड सहायक स्वास्थ्य सहायक कार्यरत थे जो कोविड-19 डेंगू की रोकथाम के लिए निरंतर सेवाएं दे रहे थे। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सहायकों कि 31 मार्च 2022 को सेवा समाप्त कर दी गई। जिससे सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक बेरोजगार हो गए। जो 1 अप्रैल से शहीद स्मारक पर विरोध स्वरूप अनशन व धरने पर है। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों को पुनः रोजगार पर रखते हुए संविदा केडर में शामिल करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य सरक्षक राजेश दिनकर, संरक्षक सुंदरलाल लूणा, जिलाध्यक्ष सुशील यादव, जिला महामंत्री डूंगरराम जाम शमिल थे।सुंदरलाल लूणा संरक्षक नियुक्त
सुंदरलाल लूणा संरक्षक नियुक्त
बीकानेर। राजस्थान नर्सज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक राजेश दिनकर ने जिलाध्यक्ष सुशील यादव एवं जिला महामंत्री डूंगर राम जाम की अनुसंषा पर सुन्दरलाल लूणा को राजस्थान नर्सज एसोसिएशन बीकानेर शाखा में संरक्षक नियुक्त किया है। राजस्थान नर्सज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शाखा-बीकानेर में संगठन को मजबूत करने के लिए लूणा को नियुक्त किया है। नियुक्ति पर लूणा को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments