हाई सिक्योरिटी के बीच भोपाल में निकली हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा, ड्रोन से निगरानी



सीधी-सट्ट 






🐯 







  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

हाई सिक्योरिटी के बीच भोपाल में निकली हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा, ड्रोन से निगरानी

*सांप्रदायिक एकता! हाई सिक्योरिटी के बीच भोपाल में निकली हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा, पुलिस रही तैनात, ड्रोन से निगरानी, मुस्लिमों ने किया स्वागत-बरसाए फूल*

मध्यप्रदेश के भोपाल में हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. खास बात ये है कि सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे के बीच ये शोभायात्रा निकाली गई.-सबसे अच्छी तस्वीर तब दिखी, जब मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर फूल बरसा कर स्वागत किया.

शोभायात्रा पुराने शहर के तलैया इलाके से निकली. सिंधी कॉलोनी पहुंचकर इस शोभायात्रा का समापन हुआ. इस दौरान रास्ते भर में शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया. शोभायात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. जो हनुमान भक्ति में झूमते हुए शोभायात्रा के साथ चल रहे थे. जुलूस में 4 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और वन्दे मातरम् के नारे लगाए. हालांकि धार्मिक स्थलों के सामने दो बार डीजे भी बंद कराया. बाद में चालू भी करा दिया. ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ.

जुलूस मार्ग की 70% दुकानें बंद करा दी गईं. तलैया से इकबाल मैदान रोड पर 10% ट्रैफिक रहा. सिर्फ खान-पान की दुकानें ही खुली रहीं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यहां मौजूद सभी मस्जिदों के सामने पुलिस बल तैनात किया गया था. जुलूस में भारी मात्रा में लोग मौजूद रहे.

जुलूस में बड़ी संख्या में बजरंग बली के भक्त शामिल रहे. इस दौरान इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात रहा. सुरक्षा के लिए 600 जवान तैनात किए गए. प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. जुलूस चार बत्ती चौराहे से बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, नादरा बस स्टैंड होते हुए सिंधी कॉलोनी पहुंचा.

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का भाजपा पदाधिकारियों ने किया स्वागत

जैसलमेर के लिए रवाना हुए यादव
----------------------------------------------------

बीकानेर । केंद्रीय श्रम, रोजगार और पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव का रविवार को बीकानेर के नाल सिविल हवाई अड्डे पंहुचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया । इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री के स्वागत के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा भी हवाई अड्डे पर उपस्थित रहे ।

जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री यादव रविवार सुबह ही हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली से बीकानेर एयरपोर्ट पंहुचे जंहा से श्री यादव सीधे सडक मार्ग द्वारा जैसलमेर के लिए रवाना हो गए।    

नाल सिविल हवाई अड्डे पर केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करने वाले भाजपा पदाधिकारियों में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, गुमान सिंह राजपुरोहित, अविनाश जोशी, जिला मंत्री अरुण जैन, कौशल शर्मा, महावीर सिंह चारण, किशन गोदारा इत्यादि सम्मिलित रहे ।






CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments