केसरिया हनुमान जी जन्म उत्सव मनाया



सीधी-सट्ट 






🐯 








  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

केसरिया हनुमान जी जन्म उत्सव मनाया 

श्री केसरिया हनुमान जी जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया सुंदरकांड महाआरती और भंडारे का आयोजन


श्री केसरी हनुमान जी जन्म उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाए सुबह 108 हनुमान जी के नामों का मंत्र उच्चारण द्वारा हवन किया गया तत्पश्चात शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया गया 7:00 बजे को महाआरती कर बजरंगबली को प्रसाद का भोग लगाया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु महा आरती में सम्मिलित हुए तत्पश्चात बाबा की जन्म उत्सव पर भंडारे के रूप में प्रसाद स्वरूप भोजन भक्तजनों ने किया मंदिर के पुजारी श्री अंजनी कुमार शुक्ला और केशव शुक्ला ने बताया कि बाबा का जन्म उत्सव बड़े ही उत्साह उल्लास के साथ भक्त जनों के साथ मनाया गया सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु भक्तजनों का तांता लगा हुआ था दिनभर मंदिर में भजन कीर्तन हनुमान चालीसा आरती सुंदरकांड निरंतर चलते रहे। 

 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments