बीकानेर खास-खास : चंदा महोत्सव शनिवार को, बाल विवाह की सूचना यहां दें, सिक्कों-स्टाम्प का प्रदर्शन सराहा, सरकारी कर्मचारियों से वसूले 1 करोड़ से अधिक



सीधी-सट्ट 




🐯 


 ✍🏻 

बीकानेर खास-खास : चंदा महोत्सव शनिवार को, बाल विवाह की सूचना यहां दें, सिक्कों-स्टाम्प का प्रदर्शन सराहा, सरकारी कर्मचारियों से वसूले 1 करोड़ से अधिक 

*बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर बैठक आयोजित*
बीकानेर, 29 अप्रैल। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने बैंड एवं बग्गी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और बालश्रम एवं बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम में सहयोग का आह्वान किया। इसके लिए आयोजित बैठक में बाल श्रम उन्मूलन टीम प्रभारी, चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। स्वामी ने कहा कि शादी-विवाह एवं अन्य प्रकार के आयोजनों के दौरान लाइटिंग व्यवस्था में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नियोजन नहीं करें। उन्होंने डीजे, बैंड एवं बग्गी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को विशेष सावों एवं अन्य सामान्य दिनों में किसी स्थान पर बाल विवाह प्रतीत होता हो, तो इसकी सूचना 1098 और नजदीकी थाने में देने का आह्वान किया। बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्य हर्षवर्धनसिंह भाटी, अरविन्दसिंह सेंगर, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य किरण गौड़, चाईल्ड लाईन समन्वयक चैनाराम, मो. शब्बीर आदि मौजूद रहे।

-----*सूचना केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी सम्पन्न*
बीकानेर, 29 अप्रैल। बीकानेर नगर के 535वें स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को हुआ। दूसरे दिन अनेक लोगों ने इसका अवलोकन किया।
प्रदर्शनी में भारत भूषण गुप्ता द्वारा संकलित अप्रचलित स्मारक सिक्के, स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश सरकार द्वारा चलाई गई मुद्राएं एवं स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नोट, सिक्के, बीकानेर के पूर्व राजघरानों द्वारा समय-समय पर जारी की गई मुद्रा, देशी एवं विदेशी डाक टिकट प्रदर्शित किए गए। इनके अलावा राज्य की विभिन्न रियासतों के सिक्के एवं नोट, ईस्ट इण्डिया कम्पनी तथा ब्रिटिश सम्राज्य के कोर्ट स्टाम्प, विदेशी नोट एवं सिक्के, विभिन्न बैंको के समय-समय पर जारी चैक, पोस्टल ऑर्डर, स्टाम्प पेपर, कोर्ट फीस टिकट भी रखे गए थे।
इस दौरान डॉ. एलएन अग्रवाल, बैंक ऑफ बड़ौदा के सवोनिवृत्त जनरल मैनेजर आरके सोनी, एसपी गुप्ता, डॉ. मोहम्मद फारुक, आत्मा राम भाटी, श्याम सुंदर शर्मा, संजय पुरोहित, कासिम बीकानेरी, राजकुमार कल्ला, तरुण कुमार सोलंकी, कोइन संग्रहकर्ता सीताराम शर्मा, डॉ. रितेश व्यास आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
*चंदा महोत्सव शनिवार को*
नगर स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास और श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा सायं 5 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में चंदा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। समिति सदस्य सीताराम कच्छावा ने यह जानकारी दी।

-----*जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित*
बीकानेर, 29 अप्रैल। जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रमुख मोडाराम, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, समिति के मनोनीत सदस्य सांगीदान, गोरधन लाल मीणा, संजय कुमार गोयल, राधा भार्गव, भागीरथ तेतरवाल आदि मौजूद रहे।
  बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत 2 से 29 अप्रैल तक 39,376 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं।
उन्होंने जिले में राशन कार्ड एवं आधार सीडिंग की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गेहूं आवंटन, गेहूं वितरण की मात्रा, उचित मूल्य दुकानों की स्थिति के बारे में बताया।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) भागूराम मेहला ने बताया कि जिले में 1 हजार 332 सरकारी कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से गेहूं उठाए जाने पर 27 रुपये प्रति किलो की दर से 1 करोड़ 62 लाख 70 हजार 120 रुपये वसूले गए हैं। यह राशि राजकोष में जमा करवा दी गई है तथा शेष 334 सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। इनके आहरण वितरण अधिकारियों को पत्र भी भेजे गए हैं।



 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments