उपभोक्ता संरक्षण का लाभ ग्रामीण और दलित तबकों तक पहुंचाना जरूरी : व्यास



सीधी-सट्ट 






🐯 







  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 


उपभोक्ता संरक्षण का लाभ ग्रामीण और दलित तबकों तक पहुंचाना जरूरी : व्यास

बीकानेर।
     उपभोक्ता संरक्षण का लाभ दूरदराज तक विशेषकर ग्रामीण और दलित तबकों तक पहुंचाना जरूरी है। उपभोक्ता संरक्षण एक ऐसा अभियान है जिसका लाभ समग्र रूप से हर नागरिक और व्यक्ति को मिलता है । इसके लिए व्यापक अभियान चलाने की आवश्यकता है ।
     ये विचार चौखुटी पुलिया स्थित शिव मंदिर सभागार में उपभोक्ता जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश के. व्यास ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये ।
    उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं में धीरे धीरे चेतना आ रही है लेकिन उपभोक्ता आन्दोलन को और अधिक मजबूत बनाने तथा ग्रामीणों तक उपभोक्ताओं को जागरूक करने तथा उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है ।
    मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पडिहार ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण कार्य समाज सेवा का कार्य है और यह सबकी जिम्मेदारी है कि हम केवल स्वहित की चिंता न करें और सार्वजनिक दायित्वों का भी सही ढंग से निर्वहन करें ।
    संस्थापक अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने कहा कि उपभोक्ता संगठनों की जिम्मेदारी है कि उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उपभोक्ताओं को जागरूक करें ।
     मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरसिंह दास व्यास ने कहा कि समाज के उत्थान विशेषकर दीन- हीन उपभोक्ताओं के कल्याण में उपभोक्ता संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण है और इसके लिए उपभोक्ता संगठनों को आगे आना होगा ।
  इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों की सर्व सम्मति पर संस्थापक अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नरसिंह दास व्यास को (संरक्षक), संतोष पडिहार को (मुख्य समन्वयक), मनोज व्यास खाजुवाला एवं आशा स्वामी को ( उपाध्यक्ष), डॉ० किशन भाटी को ( महासचिव ), आरती पुरोहित एवं अमित व्यास को (सचिव), नीतू आचार्य को (मुख्य प्रवक्ता) मनोनित किया है ।
    व्यास ने बताया कि धनसुख आचार्य को शहर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
   कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य ने किया । प्रबुद्ध समाजसेवी घनु महाराज थानवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।


 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments