यहां 24 घंटों में 2 एक्सीडेंट, 3 की मौत, 6 घायल



सीधी-सट्ट 






🐯 








  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

यहां 24 घंटों में 2 एक्सीडेंट, 3 की मौत, 6 घायल

बीकानेर,। जिला मुख्यालय के श्रीडूंगरगढ़ में बीते चौबीस घंटो के अंतराल में हुए दो सड़क हादसों में तीन जाने चली गई। पुलिस से मिली
जानकारी के अनुसार पहला हादसा गुरूवार की देर रात पूनरासर और सेरूणा के बीच हुआ। इस हादसे में रफ्तार से आई पीकअप ने बाईक को टक्कर मार कर उछाल दिया। बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो और इनमें से दो
युवकों की कुछ देर तड़पने के बाद मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे घायल युवक को गंभीर हालात में पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झंझेऊ गांव के अशोक सिंह उर्फ कालू, आशु सिंह और विक्रम सिंह मोटर साइकिल पर आ रहे थे। एक ही परिवार
के तीनों युवक देर रात खेत संभालने के बाद अपने गांव जा रहे थे।इस दौरान सामने से एक पिकअप तेज गति से आई। अंधेरे में बाइक नजर नहीं आई,सीधे टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में आशु सिंह और अशोक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विक्रम
सिंह को गंभीर हालात में पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं शुक्रवार सुबह लखासर के पास नेशनल हाइवे पर एक टैक्सी पलटने से महिला की मौत हो गई। इस हादसे में पांच अन्य घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के नारसीसर गांव निवासी एक ही परिवार के लोग टैक्सी में सवार होकर जा रहे
थे,रास्ते में टै�सी पलट गई। इस दौरान महता देवी पत्नी रामदास सिर के बल गिरी। सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सभी घायलों को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचे तो वहां महता देवी को
मृत घोषित कर दिया गया। उनका शव अब मोर्चरी में रखा जा रहा है। इनके अलावा नारायणी देवी, शिवलाल रामावत, कौशल्या देवी और नंदूदास घायल हो गए। बाद में कौशल्या को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए
रैफर कर दिया गया है। एक छोटा बच्चा भी इस हादसे में घायल हो गया है। 

 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments