सरकार को पत्र लिखा - 25 से अनशन, पहले ही सुन लो गोमैया की पुकार



सीधी-सट्ट 






🐯 







  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻

सरकार को पत्र लिखा - 25 से अनशन, पहले ही सुन लो गोमैया की पुकार 

बीकानेर 
राजस्थान गो ग्राम सेवा संघ चांदपोल जयपुर बीकानेर की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ईमेल से पत्र भेजा गया है। पत्र में वर्तमान में गौशालाओं की खराब स्थिति का वर्णन करते हुए सरकार द्वारा पूर्व में किए गए कुछ प्रयासों को सराहा भी गया है।  चारे की कमी का हवाला देते हुए अब गौशालाओं को बीते 3 माह का बकाया अनुदान शीघ्र दिलवाने की मांग भी रखी गई है। इस पत्र से इतर बीकानेर पदाधिकारी सूरजमाल सिंह नीमराणा ने गौशालाओं की दुर्दशा से व्यथित होकर सरकार से मांग की है कि सरकार शीघ्रातिशीघ्र गौशालाओं की स्थिति सुधारे अन्यथा वे 25 अप्रैल से अनशन पर बैठेंगे। 
नीमराना ने कहा कि राज्य सरकार को गौशालाओ को अति शीघ्र राहत पैकेज देने के लिए गौ ग्राम सेवा संघ की तरफ से हम 5 अप्रैल को भी, पूरे राजस्थान के प्रत्येक जिले से ज्ञापन लगवा चुके। और आज 13 अप्रैल को राज्य सरकार को पत्र मेल किया है। यदि राज्य सरकार राहत पैकेज की घोषणा नहीं करती है, तो मैं गौ माता के आशीर्वाद और आप सभी के सहयोग से 25 अप्रैल को बीकानेर में अनशन पर बैठ जाऊंगा ।
    
 





 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments