श्रीगंगानगर रेलवे : रामलाल उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित



सीधी-सट्ट 






🐯 








  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 


श्रीगंगानगर रेलवे : रामलाल उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित
श्रीगंगानगर, 14 अप्रैल। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बुधवार को उत्सव भवन, रेलवे अधिकारी क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 67वां क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक  विजय शर्मा द्वारा इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल में परिचालन विभाग के चीफ कंट्रोलर (टाइम टेबल)  रामलाल चौधरी को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया। जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने कहा कि श्री चौधरी इस सम्मान के वास्तविक पात्र थे।
 मण्डल रेल प्रबंधक बीकानेर  राजीव श्रीवास्तव व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक  जयप्रकाश के नेतृत्व में मण्डल के अनेक कर्मचारियों व अधिकारियों को इस अवसर पर महाप्रबंधक  विजय शर्मा ने सम्मानित किया।
--
महावीर स्वामी : उपवास का महत्व
बीकानेर आज महावीर स्वामी जी की जयंती के उपलक्ष में रामपुरा स्थित महात्मा भवन में जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम महावीर स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई उसके पश्चात वयोवृद्ध श्रीमती गीता देवी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि भगवान महावीर स्वामी मानवता के हितेषी थे जो किसी क्षेत्र काल समय या जाति की सीमाओं में नहीं बन्धे थे आप सर्वोदयी थे इस अवसर पर एम. डी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ मिर्जा हैदर बेग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें महावीर स्वामी जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए धर्म को अंगीकार करना चाहिए क्योंकि अहिंसा संयम और तप का नाम ही धर्म है हम उपवास व्रत रोजा रखते हैं तो इससे पाप नष्ट होते हैं पुण्य की प्राप्ति होती है मोक्ष और स्वर्ग का यह कारण बनते हैं इसमें भोजन के त्याग के साथ-साथ इसमें अहिंसा त्याग ब्रह्मचर्य का भी पालन होता है हमें एक गरीब व्यक्ति की भूख का एहसास होता है जिस प्रकार जैन समाज में एक माह का मास खमन कहलाता है उसी प्रकार इस्लाम में रोजों का महीना रमजान कहलाता है दोनों का लक्ष्य और संदेश एक ही है इस अवसर पर एडवोकेट श्री राजकुमार महात्मा ने कहां कि हम दूसरों की प्रति वही विचार व्यवहार रखे जो हमें स्वयं पसंद हो यही महावीर स्वामी जी का जियो और जीने दो का सिद्धांत है कार्यक्रम में श्री झंवर लाल महात्मा आदरणीय सुशीला देवी श्रीमती लक्ष्मी देवी चंद्रानी जी हाजी मुमताज जी श्री विजय कुमार महात्मा श्री नजीरूद्दीन बेग सुरेश कुमार महात्मा काशीराम महात्मा रवि कुमार श्रीमती किरण देवी अर्शी मिर्जा आदि अपने विचार प्रस्तुत कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 

 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments