पूर्व सांसद स्वर्गीय पन्नालाल बारूपाल की जयंती मनाई, श्रद्धांजलि अर्पित की



सीधी-सट्ट 






🐯 







  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

पूर्व सांसद स्वर्गीय पन्नालाल  बारूपाल की जयंती मनाई, श्रद्धांजलि अर्पित की 

आज दिनांक 6 अप्रैल 2022 को 2022 पूर्व लोकसभा सांसद  स्वर्गीय पन्नालाल  बारूपाल की 110 जयंती के अवसर पर स्वर्गीय पन्नालाल बारूपाल प्रतिमा स्थल म्यूजियम चौराहा बीकानेर पर राजस्थान मेघवाल परिषद प्रदेश मुख्यालय बीकानेर के प्रदेश प्रतिनिधि  पूनम चंद गोयल संगठन मंत्री  जेठाराम बारूपाल कोषाध्यक्ष  लाल चंद लूणा बेलासर डायरेक्टर राजस्थान मेघवाल परिषद फूसाराम अंबासर  हरिराम पूर्व उपसरपंच नापासर  रामदेव जी कोलासर पूर्व सरपंच  लाल चंद जनागल भंवर लाल जी परिहार नापासर एडवोकेट वीर बहादुर उदयरामसर आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की गई
 
कार्यक्रम को सुषमा बारूपाल, डाॅ.रामलाल परिहार, अम्बाराम इणखिया,डॉ.विमला डूकवाल,साँगीलाल वर्मा,पूनमचन्द गोयल,डाॅ.गोविन्द बारूपाल,नरेन्द्र सिंह राजावत नें संबोधित किया। पूर्व सांसद जमना बारूपाल के हाल ही में हुए देहावसान पश्चात यह पहला अवसर है,जब उनकी अनुपस्थिति में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वक्ताओं नें "बाई जी" और बुआ के नाम से मशहूर जमना बारूपाल को भी इस अवसर पर याद किया।
इस अवसर पर मगनलाल पँवार,धर्मप्रकाश बारूपाल,श्योदान सिंह, चन्द्रशेखर चाँवरिया,अरविंद मिड्ढा,आनंदसिंह सोढा,हजारी देवङा,भँवरलाल परिहार नापासर, सुमित वल्लभ कोचर,हंसराज बिश्नोई,राजेन्द्र कुमार चाँडासर, श्रवण रामावत,मुरली पन्नू,लालचंद लूणू, सागरमल बिश्नोई,हरीराम जनागल,बिशनाराम गोदारा, रामदेव मेघवाल,पन्नाराम नायक,मांगीलाल गोयल,जेठाराम कङेला, एडवोकेट सुनीता हाटीला,भवानी शंकर भाटिया,लालचंद जनागल, मांगीलाल गोयल,ताराचंद जयपाल,कानाराम,मूलचन्द जनागल,दीनदयाल,नवलकुमार दँवा, जेठाराम बारूपाल,नेहरूलाल गोयल, महेन्द्र गर्ग शीशपाल श्याम तवर पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता सहित बङी संख्या में लोगों ने पूर्व सांसद को पुष्पांजलि अर्पित की। नापासर से बस द्वारा बङी संख्या में आये लोगों नें स्व.बारूपाल को पुष्पांजलि अर्पित की।  
महेन्द्र बारूपाल नें सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम का संचालन करणाराम गर्ग बाँगङसर नें किया।
 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments