गुरुवार को होगा बीकाणा रंग महोत्सव का आगाज* *दुलारी बाई में दिखेगी बीकानेर की संस्कृति और परम्पराओं की झलक



सीधी-सट्ट 




🐯 


 ✍🏻 

*गुरुवार को होगा बीकाणा रंग महोत्सव का आगाज*
*दुलारी बाई में दिखेगी बीकानेर की संस्कृति और परम्पराओं की झलक*
बीकानेर, 27 अप्रेल। बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले बीकाणा रंग महोत्सव का आगाज गुरुवार सायं 7 बजे रवीन्द्र रंगमंच में होगा। समारोह में अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव शामिल शिरकत करेंगे। 
पहले दिन बीकानेर के नाटक दुलारी बाई का मंचन नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी सुधेश व्यास के निर्देशन में किया जायेगा। नाटक में बीकानेर की संस्कृति और परम्पराओ को संगीतमय रूप में उतारा गया है। मणि मधुकर के लिखे इस नाटक में बीकानेर की गणगौर के गीत, लक्ष्मीनाथ जी की आरती, नृसिंह चतुर्दशी मेला, रम्मत और अन्य लोक गीतों और परम्पराओं के साथ स्थानीय बोली और मुहावरों का भी प्रयोग किया गया है। नाटक में बीकानेर के युवा कलाकार भगवती स्वामी, सुनील जोशी, सुरेन्द्र स्वामी, के के रंगा, विकास शर्मा, अशोक व्यास, आमिर हुसैन इत्यादि कलाकार अभिनय करेंगे। नाटक में संगीत राजेन्द्र झुंझ देंगे। इस नाटक का भारत के अनेक मंच और राष्ट्रीय समारोह में मंचन हो चुका है। चार दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में सभी दर्शको का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments