श्रीकृष्ण बाललीला के प्रसंग सुनाए, गाेवर्धन पर्वत की झांकी सजाई



सीधी-सट्ट 




🐯 


 ✍🏻

श्रीकृष्ण बाललीला के प्रसंग सुनाए, गाेवर्धन पर्वत की झांकी सजाई

बीकानेर! श्री वीर हनुमान वाटिका मंदिर डुप्लेक्स कॉलोनी, शास्त्री नगर में चल रही श्री मद्भभागवत कथा के छठे दिन महाराज ने बताया कि श्री कृष्ण का जन्म वासुदेव और देवकी के गर्भ से कारगार में हुआ था. वासुदेव ने श्री कृष्ण को गोकुल में यशोदा के यहां दे दिया था, जहां यशोदा ने अपने लल्ला कान्हा को बड़े ही लाड़ प्यार से पाला. भगवान श्री कृष्ण बचपन से ही नटखट थे! श्रीमदभागवत कथा में बुधवार को श्रीकृष्ण बाललीला के प्रसंग सुनाए गए। कथा के बीच गाेवर्धन पर्वत की झांकी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने भजनों के बीच नृत्य किया।कथावाचन करते हुए महाराज अरुण कृष्ण व्यास ने गोवर्धन पूजा, नाग कालिया समेत कृष्ण लीला में माखन चोरी आदि के प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि कथा के श्रवण से मनुष्य भवसागर को पार हो जाता है। श्री वीर हनुमान वाटिका मंदिर समिति की सचिव छाया गुप्ता ने बताया कि इससे पहले कथा की शुरुआत में भगवान श्री कृष्ण भगवान की पूजा कर छप्पन भोग लगाकर आरती की गई! गुरुवार को श्री कृष्ण विवाह प्रसंग के बारे में विस्तार से बताया जाएगा!  
 



 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments