भगवान महावीर जयंती पर होंगे अनेक आयोजन



सीधी-सट्ट 






🐯 







  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 


भगवान महावीर जयंती पर होंगे अनेक आयोजन भगवान महावीर जन्म कल्याणक का आयोजन बेड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और इस वर्ष भी पूर्व की तरह धूमधाम से मनाया जायेगा । इसी क्रम में दिनांक 13 अप्रेल को सर्वप्रथम सुबह 7 बजे से साय 7 बजे तक नवकार मंत्र का सामुहिक जाप तेरापंथ भवन, गंगाशहर में रखा गया है। तत पश्चात साय 8 बजे से श्री जैन पब्लिक स्कूल में भक्ति संध्या उसके बाद दिनांक 14 अप्रेल को शोभायात्रा जैन दिगम्बर नसियां जी जेल रोड से व जवाहर विधापीठ भीनासर सुबह 7:30 बजे से तत पश्चात सामुहिक एकासना दोपहर12:15 बजे तेरापंथ भवन , गंगाशहर में आयोजित होगा। जैन युथ क्लब के सचिव विनीत बांठिया ने बताया कि इस आयोजनों के लिये समस्त समाज के घर घर जाके क्लब के युवाओं ने पिछले 10 दिनों से जनसंपर्क किया। बांठिया ने बताया कि अभी तक लगभग 2 हजार लोगों ने एकासन व लगभग 3 हजार लोगों ने जाप की करने की स्वीकृति प्रदान की। क्लब के सह सचिव पंकज सिंघवी ने बताया कि यह जनसंपर्क अभियान निरंतर 12 अप्रेल तक जारी रहेगा ।


 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments