औद्योगिक संस्थानों के नियोजक ‘श्रमिक दिवस‘ को करें सवैतनिक अवकाश घोषित - श्रम आयुक्त



सीधी-सट्ट 






🐯 







  












 सूचना-संसार 
औद्योगिक संस्थानों के नियोजक ‘श्रमिक दिवस‘ को करें सवैतनिक अवकाश घोषित - श्रम आयुक्त 


 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

औद्योगिक संस्थानों के नियोजक ‘श्रमिक दिवस‘ को करें सवैतनिक अवकाश घोषित,
ताकि हर श्रमिक अपने परिवार के साथ मना सके ‘श्रमिक दिवस‘
- श्रम आयुक्त

जयपुर, 26 अप्रैल। श्रम आयुक्त श्री अन्तर सिंह नेहरा ने राज्य के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों तथा राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबंधकों से अपील की है कि वे 1 मई 2022 को ‘श्रमिक दिवस‘ के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिकों को यह दिवस सद्भावना एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने का अवसर प्रदान करें। 

श्री नेहरा ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रमिकों द्वारा 1 मई को ‘श्रमिक दिवस‘ सद्भावना एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रमिक बेहद कठिन परिश्रम के बाद धनार्जन करता है तथा राज्य सरकार भी श्रमिकों के जन कल्याण के लिये तत्पर है। उन्होंने नियोजकों से अपील करते हुए कहा कि ‘श्रमिक दिवस‘ को अधिक-अधिक संख्या में श्रमिक अपने साथी श्रमिकों एवं परिजनों के साथ मना सकें, इसलिए वे इस दिन सवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिकों को यह दिवस प्रदान करें।

 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments