ग्रामीण महिलाओं की आजीविका बढ़ाने गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जाए - केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव



सीधी-सट्ट 






🐯 







  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 


 ग्रामीण महिलाओं की आजीविका बढ़ाने गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जाए - केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव


स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक से अधिक आजीविका गतिविधि से जोड़ा जाए
—केन्द्रीय ग्रामीण विकास सचिव
जयपुर, 18 अप्रैल। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव श्री नगेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक से अधिक आजीविका गतिविधि से जोड़ने एवं वित्तीय साक्षरता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने एग्री न्यूटी गार्डन बढ़ाने पर जोर दिया जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्तम पोषण प्राप्त हो सके, इसके लिए इनकी आजीविका की मेपिंग भी की जाए।
श्री सिन्हा सोमवार को यहां शासन सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आजीविका जैसी गतिविधि के कार्य में सहयोग के लिए पशु सखी एवं कृषि सखी कार्यरत हैं इसलिए उनके कार्यों की समीक्षा कर दोनों गतिविधियों से संबंधित कार्य एक गांव में एक ही कैडर द्वारा कराया जाए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए राज्य में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत ग्राम संगठन स्तर पर भी वीपीआरपी योजना तैयार की जाए जिससे इस योजना को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल किया जा सके।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने मनरेगा की उपलब्धियों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गत वर्ष के दौरान अपूर्ण रहे आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोरा ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. के.के. पाठक एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments