राशन डीलर हो 12वीं पास, ₹300 मिले कमीशन : नोखा विधायक



सीधी-सट्ट 




🐯 


 ✍🏻 


राशन डीलर हो 12वीं पास, ₹300 मिले कमीशन : नोखा विधायक 

नोखा ।



आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने भाग लिया और विभिन्न सुझाव सरकार को भिजवाये । 

विधायक बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने के लिए आवेदन ई-मित्र पर हो रहे है सरकार ने इसकी समय सीमा 30 अप्रेल तक रखी है । इसकी समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव इस बैठक के माध्यम से सरकार को भिजवाया जाए । पूर्व में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों के राशन कार्ड में नवीन नाम जोड़ने के आदेश जारी हो गए है लेकिन अभी तक ऑनलाइन कार्य शुरू नही हुआ है उसे तुरंत शुरू किया जाए । 

विधायक बिश्नोई ने राशन डीलरों का कमीशन 108 रूपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने व शैक्षणिक योग्यता 12 वी पास करने मांग को कमेटी की बैठक के माध्यम से सरकार को भिजवाया व तुरन्त निस्तारण की मांग की ।   
इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ, जिला रसद अधिकारी पंकज, जिला रसद अधकारी भागुराम महला, उपस्थित रहे ।


 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments