हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (02 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा (पूर्णतया आरक्षित) का संचालन

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 











*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻



हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (02 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा (पूर्णतया आरक्षित) का संचालन

*वाया अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतलाम, भोपाल, अकोला, नान्देड एवं निजामाबाद होगी संचालित*

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (02 ट्रिप) पूर्णतया आरक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.02.2022 एवं 11.02.2022 को (02 ट्रिप) हैदराबाद से 20.20 बजे रवाना होकर रविवार को 05.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा दिनांक 06.02.2022 एवं 13.02.2022 को (02 ट्रिप) जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार 01.00 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी। 

मार्ग में यह रेलसेवा सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, विजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनो पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में फर्स्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं पावरकार डिब्बें होगें।









🙏 






Post a Comment

0 Comments