वंदन - अभिनन्दन शृंखला से हिंदी के आराधकों की पहचान को वैश्विक पटल पर रखने का आह्वान - हिंदी साहित्य भारती राजस्थान प्रदेश कार्यकरिणी की बैठक सम्पन्न



सीधी-सट्ट 

🐯 




 


  








(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 




 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

वंदन - अभिनन्दन शृंखला से हिंदी के आराधकों की पहचान को वैश्विक पटल पर रखने का आह्वान - हिंदी साहित्य भारती राजस्थान प्रदेश 
कार्यकरिणी की बैठक सम्पन्न

मातृ भाषा को राष्ट्र भाषा और राष्ट्र भाषा को वैश्विक सम्पर्क भाषा बनाने के पावन उद्देश्य के साथ हिंदी के उत्थान से राष्ट्र निर्माण का संकल्प पूर्ण करने की भावना लेकर चलने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था हिंदी साहित्य भारती की राजस्थान प्रदेश कार्यकरिणी की प्रथम बैठक कल दिनाँक 20 फरवरी 2022 रविवार को सायं काल 8:00 बजे से गूगल मीट पर केन्द्रीय अध्यक्ष  डाक्टर रविन्द्र शुक्ल ( पूर्व शिक्षा मंत्री उ.प्र. ) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई ।
 वंदना से प्रारम्भ बैठक में परिचय के उपरांत केंद्रीय अध्यक्ष जी ने उद्बोधन में मातृ भाषा हिंदी की दशा और दिशा का उल्लेख करते हुए संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा संगठन द्वारा संचालित कार्यक्रम राष्ट्र वंदन अतीत का अभिनन्दन , राष्ट्र वंदन वर्तमान का अभिनन्दन और राष्ट्र वंदन कवि अभिनन्दन के द्वारा हिंदी के आराधकों की पहचान को वैश्विक पटल पर रखने का आह्वान किया । साथ ही हिंदी साहित्य भारती द्वारा मातृ भाषा हिंदी को राष्ट्र भाषा घोषित करवाने हेतु चलाए जा रहे महामहिम राष्ट्रपति महोदय को पत्र लेखन अभियान की समीक्षा की गई एवं राजस्थान के प्रत्येक जिले से एक हजार पत्र लिखने का उद्देश्य निर्धारित किया गया ।
बैठक में अध्यक्षीय सम्बोधन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सोनी ने केंद्रीय अध्यक्ष महोदय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा राजस्थान प्रदेश में संगठन विस्तार की जानकारी प्रस्तुत करते हुए शेष रहे 15 जिलों में भी शीघ्र ही संगठन के विस्तार का विश्वास दिलाया तथा सम्पूर्ण राजस्थान में जिला इकाइयों की घोषणा के उपरांत हिंदी साहित्य भारती की प्रथम भौतिक रूप से बैठक का आयोजन उदयपुर सम्भाग के नाथद्वारा मण्डल में करने का निर्णय लिया जिसकी व्यवस्थाओं का प्रभार उपाध्यक्ष प्रमोद जी सनाढ्य को प्रदान किया गया ।
अंत में बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई ।
बैठक का संचालन महामंत्री प्रियंका कौशिक ने किया ।



 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments