राजस्थान में इस दिन ये युवा कर सकेंगे रोडवेज बस में फ्री सफर



सीधी-सट्ट 

🐯



 


  






(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 




 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 






 ✍🏻 


राजस्थान में इस दिन ये युवा कर सकेंगे रोडवेज बस में फ्री सफर

जयपुर । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से करवाई जाने वाली दो परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज ने फ्री यात्रा की सुविधा शुरू की है। इन दो परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को 20 फरवरी को फ्री यात्रा की
सुविधा दी जाएगी। इसके लिए राजस्थान के निवासी अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड और फोटो आईडी कार्ड दिखाना होगा।  राजस्थान रोडवेज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 20 फरवरी को यूपीएससी की ओर से इंजीनियरिंग सर्विस और कम्बाइंड जीयो साइंटिस्ट का एग्जाम आयोजित करवाया जा रहा है। इस एग्जाम में राजस्थान के निवासी जो अभ्यर्थी के तौर पर एग्जाम देंगे वे अभ्यर्थी
राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस
सर्विस की बस में राजस्थान सीमा के अंदर एग्जाम वाले दिन फ्री यात्रा कर सकते है। इस सुविधा का लाभ अभ्यर्थियों को 3 दिन तक
मिलेगा। अमूमन अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर अगर कहीं दूर जिले में होते है तो उसे एक दिन पहले पहुंचने और देर शाम एग्जाम देने के बाद अगर बस उस दिन बस नहीं मिले तो अगले दिन बस में सफर करके वापस अपने घर तक लौट सके।




 🙏 हिस



CP MEDIA

Post a Comment

0 Comments