थान कहीं विचरण कहीं और... बीकानेर में बेजुबां पशुओं के इलाके भी फिक्स...!!

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 











*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻


थान कहीं विचरण कहीं और... बीकानेर में बेजुबां पशुओं के इलाके भी फिक्स...!! 

बीकानेर 
बीकानेर में जितनी बड़ी समस्या श्वानों और निराश्रित पशुओं संबंधित है, लोग उससे कहीं ज्यादा परेशान थान वाले पशुओं के धणीधोरों से भी हो सकते हैं। क्योंकि ऐसे अधिकांश पशुओं के थान दुहने की समयावधि में हरियल रहते हैं। दूध दुहने के बाद अधिकांश थानों से पशु खुले में विचरण के लिए छोड़ दिए जाते हैं। ऐसी स्थिति में पशु अपने थान से विचरते हुए एक से दूसरे मोहल्लों में जमा हो जाते हैं। इससे ऐसे मोहल्ले भी पशु पालकों की रिहायश वाले प्रतीत होते हैं जबकि वहां असल में किसी घर में दुधारु या अन्य धन के लिए जेवर का टुकड़ा तक नहीं होता..., थान होना तो जुदा और दूर की बात है।
हालांकि गावों में भी कहीं कहीं ऐसी प्रवृत्ति हो सकती है। लेकिन वहां प्रायः तमाम पशु किसी छायादार जगह अथवा कुएं या जोहड़ के समीप जमा मिलते हैं। 









🙏 








Post a Comment

0 Comments