उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में गिलोय घनवटी आयुर्वेदिक दवा का वितरण

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 






उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में गिलोय घनवटी आयुर्वेदिक दवा का वितरण

*प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु किया गया वितरण*

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित गिलोय आयुर्वेदिक दवा "गुडुची घनवटी" का राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के सहयोग से उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में वितरण किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के सहयोग से गुडुची घनवटी का वितरण राजकीय कार्यालयों में निशुल्क किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ पी.के. सामंत राय ने वितरण केंद्र अवलोकन किया एवं अपने हाथों से कर्मचारियों को गुडुची घनवटी का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि गिलोय एक आयुर्वेदिक दवा है, इसके प्रयोग से शरीर में रोगों के प्रति लड़ने की क्षमता का विकास होता है। 

अपर महाप्रबंधक श्री गौतम अरोड़ा ने आयुष मंत्रालय की पहल का स्वागत करते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वह इस सुविधा का लाभ लें। श्री यशवंत कुमार शर्मा, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के विशेष प्रयासों से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा प्रधान कार्यालय में वितरण केंद्र स्थापित किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के 490 कर्मचारी एवं अधिकारियों को 1500 से अधिक गिलोय की गुडुची घनवटी डब्बी बांटी गई हैं।




*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻






🙏 






Post a Comment

0 Comments