चुन्नी खेल में पहुंची काठमांडू की महिलाओं ने सिलाई केंद्र में 125 मीटर कपड़ा दिया डॉ बरडिया बोली - आत्म निर्भरता जरूरी

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 



चुन्नी खेल में पहुंची काठमांडू की महिलाओं ने सिलाई केंद्र में 125 मीटर कपड़ा दिया 
डॉ बरडिया बोली - आत्म निर्भरता जरूरी






*काठमांडू -आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र*-
*महिलाएं आत्म निर्भर बने :-डॉ वंदना बरडिया*
दिनांक 9 फ़रवरी ,2022
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू द्वारा चुन्नी खेल में संचालित आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का आज निरीक्षण किया गया एवं वहाँ संचालित सभी गतिविधियों की जानकारी अध्यक्ष अमिता नाहटा को प्रशिक्षिका लक्ष्मी दीदी ने अवगत कराई । ललित मरोटी के अनुसार बहनो को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एवं मानवता की सेवा में समर्पित इस सिलाई केंद्र में आज बहनो को 125 mt कपड़ा दिया गया ताकि बहने एप्रॉन बैग मास्क आदि वस्तुएँ बना सके ।इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल की कार्यकारिणी सदस्या डा वंदना बरडिया पूर्व अध्यक्ष सुमन नाहटा सहित अनेक बहनो की उपस्थिति मे अध्यक्ष अमिता नाहटा द्वारा सभी बहनो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।







*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻






🙏 







Post a Comment

0 Comments