ब्लॉइण्ड मर्डर, मृतका की हुई शिनाख्त, पुलिस ने अहम सुराग जुटाए



सीधी-सट्ट 

🐯 






  











 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

ब्लॉइण्ड मर्डर, मृतका की हुई शिनाख्त, पुलिस ने अहम सुराग जुटाए

बीकानेर । पुलिस ने नाल इलाके में गेमनापीर रोड़ के एक अर्द्धनिर्मित मकान के अंडरग्राउण्ड में संगीन हालातों में मिली युवित की लाश की शिनाख्त होने के साथ ही पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है। सीआई नाल विक्रम सिंह चारण के
अनुसार मृतका की पहचान पंडित धर्म कांटा, अहमदी मस्जिद के पास प्रताप बस्ती की रहने वाली निशा नायक के रूप में हुई है। मृतका का ससुराल नागौर में है। सीआई ने बताया कि मृतका का परिवार बिखरा हुआ सा है। परिजनों की तरफ से अलग-अलग जानकारियाँ सामने आ रही है। ऐसे में अभी तक महिला की हत्या का राज सामने नहीं आया है। सीआई ने बताया कि मामले में संदिग्ध के रूप में मृतका के पति सहित दो- तीन जनों को राउण्डअप किया है। जिनसे पूछताछ चल रही है। जानकारी में रहे कि बीते माह किन्ही अज्ञात हत्यारों ने एक युवति की निर्ममता से हत्या कर दी और लाश को गेमनापीर रोड़ के एक अर्द्धनिर्मित मकान के तहखानें में फेंक दिया। मृतका की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी। लेकिन रविवार को पुलिस ने पुख्ता
तौर पर पता लगा लिया कि मृतका निशा नायक थी, मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी। मृतक युवती का डीएनए प्रिजर्व कर लिया गया था। संगीन हालातों मे हुई इस वारदात में हत्यारे ने घटना स्थल पर किसी तरह का कोई सबूत नहीं छोड़ा । जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि युवती की हत्या बड़ी बेहरमी से धारदार हथियार से गला रेत कर की गई थी। उसके सिर और पेट पर भी चाकू से मारने के निशान थे।
सीआई नाल ने बताया कि इस वारदात में
अब अहम सुराग जुटा लिया है जल्द ही
वारदात का राजफाश कर दिया जायेगा।
प्रथम दृष्टया पता चला है कि निशा नायक
की अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई थी।






 🙏 युगपक्ष 




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments