सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक रतनू आज बीकानेर में

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 





सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक रतनू आज बीकानेर में


बीकानेर। राजस्थान सरकार के कोलकाता स्थित सूचना केंद्र में सहायक निदेशक का जिम्मा संभालने के बाद हिंगलाजदान रतनू सोमवार को पहली बार बीकानेर आएंगे। बता दें कि महानगर कोलकाता के प्रवासी मारवाङ़ी समाज के लोग पिछले लंबे समय से सूचना केंद्र में अधिकारी की नियुक्ति के लिए हेतु प्रयासरत थे, राजस्थान सरकार ने उनकी मांग की पूर्ति करते हुए उक्त ऑफिस जो कोलकाता के हृदय स्थल पर है एवं राजस्थान सरकार की स्वंय की संपत्ति है इसमें युवा एवं एक्टिव ऑफिसर को पदस्थापित किया है। 


पदभार संभालने के बाद पहली बार रतनू बीकानेर आ रहे हैं। उनका यहां की अनेक संस्थाओं द्वारा स्वागत-सम्मान, अभिनंदन की तैयारी चल रही है। जानकारी में रहे कि हिंगलाज दान रतनू ने इस पद के अलावा राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) में कार्य करते हुए कोलकाता (बंगाल) एवं राजस्थान को जोडऩे का अथक प्रयास कर रहे हैं, चाहे वो पर्यटन, सामाजिक, सांस्कृतिक, औद्योगिकक्षेत्र हो सभी स्तर पर रतनू ने राजस्थान एवं राजस्थान सरकार के लिए विगत लगभग चार वर्षो में ही न केवल कोलकाता और बंगाल अपितु पूरे नोर्थ ईस्ट को राजस्थान से जोडऩे के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य किया है। बीते दिनों ही उन्होंने सूचना केंद्र, कोलकाता के सहायक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार लिया है।







*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻






🙏 






Post a Comment

0 Comments