देखें वीडियो : देवली कला के ग्रामीणों ने गैर नृतकों के साथ सीएम के सलाहकार निरंजन आर्य का जयपुर में किया स्वागत

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 











*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻



देखें वीडियो : देवली कला के ग्रामीणों ने गैर नृतकों के साथ सीएम के सलाहकार निरंजन आर्य का जयपुर में किया स्वागत



देवली कला- राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव रहे निरंजन आर्य में सेवानिवृत्त होने एव आर्य को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार नियुक्त करने पर शुक्रवार को देवली कला के प्रतिनिधिमण्डल ने गैर नृतकों ने ढोल थाली पर गैर नृत्य करके माला साफा पहनाकर स्वागत कर बधाई एव शुभकामनाएं दी । ग्राम पंचायत क्षेत्र सहित आस-पास ग्रामिण क्षैत्रवासियों बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमण्डल के समाजसेवी आत्मप्रकाश चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निरंजन आर्य को बधाई दी ।
सीएम सलाहकार नियुक्त होने पर देवली कला के ग्रामीणों ने जताई ख़ुशी 
निरंजन जी आर्य अनुभवी IAS,आईएएस हैं। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य के सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर कार्मिक विभाग संयुक्त शासन सचिव रविंद्र गोस्वामी ने एक आदेश जारी कर निरंजन आर्य को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया था ।
 सीएस आर्य के सलाहकार नियुक्त होने पर पाली जिले के देवली कला सहित आसपास के क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी । इस अवसर पर आरपीएससी सदस्य श्रीमती संगीता आर्य को शाल एवं पुष्प गुल दस्ता देकर सम्मानित किया गया ।
समाजसेवी एवं ग्राममहा विकासपुरूष आत्मप्रकाश चौहान सहित 
बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने निरंजन आर्य को बधाई एवं शुभकामनाएं उनके निवास स्थान जयपुर पहुंच कर राज्य के मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाने पर पाली जिले विधानसभा क्षेत्र सोजत में खुशी की लहर फैल गई है। निरंजन आर्य को हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल की मंगल कामना की इस दौरान समाज सेवी आत्मप्रकाश चौहान ने बताया कि शुक्रवार को देवली कला के बड़ा जत्था गैर नृतकों ने ढोल थाली पर राजस्थानी संस्कृति गैर नृत्य करके माला साफा पहनाकर स्वागत कर बधाईयां दी ।
 इस दौरान समाज
सेवी आत्म प्रकाश चौहान,पर्व पंचायत समिति सदस्य गणेशराम मादावत, पुर्व पंचायत समिति सदस्य भगाराम सिरवी, दिलीप चौहान,रतन लाल कुमावत टेस्ट वाले,मदनलाल राठौड़, मोहन लाल ,परभु राम सिरवी, धर्माराम प्रजापति, असरफ शाह, मांगीलाल सिरवी, ढगलाराम सिरवी राजेन्द्र परिहार, मनोहर सिंह, बगदाराम सिरवी द्वारा खुशी व्यक्त कर मिठाई बांटी गई है।









🙏 








Post a Comment

0 Comments