श्रीकोलायत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित हुए नए आयाम आमजन से रूबरू हुए मंत्री भाटी



सीधी-सट्ट 

🐯 








  








(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 




 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 


श्रीकोलायत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित हुए नए आयाम
आमजन से रूबरू हुए मंत्री भाटी
बीकानेर, 21 फरवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में श्रीकोलायत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हुए हैं। इस अवधि में विधानसभा क्षेत्र में चार महाविद्यालय खोले गए हैं। इन महाविद्यालयों में नए संकाय भी प्रारम्भ किए गए हैं।
भाटी ने सोमवार को व्यास कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आमजन से मुलाकात के दौरान यह बात कही। उन्होंने बताया कि श्रीकोलायत, हदां, बज्जू और देशनोक के नए महाविद्यालय खोले गए हैं। श्रीकोलायत महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय, हदां में कला एवं विज्ञान, देशनोक में वाणिज्य और बज्जू में विज्ञान संकाय स्वीकृत करवाए गए हैं। इसी प्रकार बज्जू और श्रीकोलायत के कॉलेज भवन निर्माण के लिए छह-छह करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि श्रीकोलायत के महाविद्यालय को स्नातकोत्तर के रूप में क्रमोन्नत किया गया है। देषनोक महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 5 एकड़ भूमि का निःशुल्क आवंटन करवाया गया है। इसी प्रकार श्रीकोलायत के महाविद्यालय में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस दौरान विकास कार्यों के लिए स्थानीय नागरिकों ने मंत्री भाटी का आभार जताया।
ऊर्जा मंत्री ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संवेदनशील हैं। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्तर पर नियमित जनसुनवाई की जाती हैं तथा उच्च स्तर पर इनकी समीक्षा भी होती है।





 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments