अब 90 प्रतिशत ट्रेनें दौड़ रही, 10% भी जल्द चलाएंगे - विजय शर्मा, जीएम-उपरे शुक्रवार को जीएम बीकानेर में



सीधी-सट्ट 

🐯 






 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

अब 90 प्रतिशत ट्रेनें दौड़ रही, 10% भी जल्द चलाएंगे - विजय शर्मा, जीएम-उपरे
शुक्रवार को जीएम बीकानेर में


उपरे जीएम विजय शर्मा शुक्रवार को बीकानेर पहुंच रहे हैं। वे  - सूरतगढ़ - बीकानेर खंड का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। 
उधर, 
*उत्तर पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक* *सम्पन्न*

(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 


उत्तर पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 19वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज आयोजित की गई। इस वर्चुअल बैठक में  सांसदगण धर्मवीर सिंह,  जसकौर मीणा,  राजेन्द्र गहलोत,  सुमेधानन्द सरस्वती,  रामकुमार वर्मा एवं  रामचरण बोहरा के अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे के भौगोलिक क्षेत्र से संबन्धित संगठनों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रेल यात्री संगठन, उपभोक्ता संरक्षण संगठन एवं  मंत्रियों द्वारा नामित सदस्यो सहित कुल 30 प्रतिनिधीगण जुडे थे। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस अवसर पर महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अध्यक्ष-क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति  विजय शर्मा ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर लगभग 90% यात्री गाडियों का संचालन प्रारम्भ किया जा चुका है तथा शेष यात्री गाड़ियों के संचालन के लिये भी हम प्रयास कर रहे हैं। इस वर्ष बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को कुल 6724 करोड़ का आवंटन किया गया है जोकि गत वर्ष की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है। बजट में संरक्षा तथा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देते हुए इस वर्ष संरक्षा के लिये 1100 करोड़ रूपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। माल लदान को बढ़ावा देने के लिये विशेष प्रयास करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2021-22 में जनवरी तक 23.77 मिलियन टन माल लदान किया गया, जो कि गत वर्ष के 17.21 मिलियन टन से 38% अधिक है। माल लदान में नये क्षेत्रों को जोड़ने के प्रयासों के तहत हमने उत्तर पश्चिम रेलवे की पहली किसान रेल का संचालन अलवर से असम के मध्य किया। किसानों व व्यापारियों की सुविधा के लिये पहली बार किन्नू की लोडिंग श्रीगंगानगर से बांग्लादेश के लिये कर नये अध्याय की शुरूआत की गई है। 
बैठक में माननीय सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के विभिन्न रेल विकास सम्बन्धी सुझाव दिए जिनमें रेल गाडियों के स्टेशनों पर ठहराव, रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ एवं शीतल जल उपलब्ध करवाने, समपार फाटको पर सड़क उपरी पुल (आर.ओ.बी) एवं आर.यू.बी., स्टेशनों पर एस्केलेटर, उच्च श्रेणी के प्रतिक्षालय, प्लेटफॉर्मो पर टिन शैडों के निर्माण, कोच गाईडेन्स सिस्टम, लम्बी दूरी की रेल सेवाओं की आवृति बढाने, आदर्श स्टेशनों पर लम्बी दूरी की रेल सेवाओं के ठहराव, जयपुर, सवाईमाधोपुर खण्ड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण, सब अरबन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने, दैनिक रेल यात्रियों के लिए मेमू/डीएमयू रेलों का संचालन संबंधी अनेको उपयोगी सुझाव दिए। महाप्रबन्धक महोदय ने सदस्यों से प्राप्त सुझावों व प्रतिक्रियाओं के अनुरूप अधिकाधिक सुविधायंे प्रदान करने के लिये आशान्वित किया। 
उत्तर पश्चिम रेलवे पर विगत समय में किये गये कार्य निष्पादन, जिनमें कोरोना महामारी के दौरान किए गए विशिष्ट कार्य, यात्री सुविधा कार्य, निर्माण परियोजनाएं तथा उपलब्धियों पर श्री अनुज कुमार तायल, सचिव-क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति व उपमहाप्रबंधक-सामान्य ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया। बैठक में श्री गौतम अरोरा, अपर महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे तथा विभागाध्यक्षों सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।






 🙏



CP MEDIA 


  

Post a Comment

0 Comments