राजस्थान : ललित दाधीच राजलदेसर फिर प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हर जिले से 7 फरवरी को गौ ग्राम सेवा संघ सीएम को ज्ञापन भेजेगा

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 











*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻

राजस्थान : ललित दाधीच राजलदेसर फिर प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित
हर जिले से 7 फरवरी को गौ ग्राम सेवा संघ सीएम को ज्ञापन भेजेगा


बीकानेर 
     आज गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान की प्रदेश कार्यसमिति की गूगल मीट पर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। वर्चुअल बैठक में संगठन के पुनर्गठन, संगठन की आगामी योजना, संगठन की कार्यसमिति का विस्तार पर गहनता से चर्चा की गई।
    बैठक की अध्यक्षता गौ ग्राम सेवा संघ के संरक्षक नवरंग लाल जी शर्मा ने की, बैठक में गौ ग्राम सेवा संघ के 33 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संगठन की कार्य नीति, संगठन द्वारा वर्तमान में किए गए कार्यों पर गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच ने प्रकाश डाला, वह गौ ग्राम सेवा संघ की विभिन्न योजनाओं के विषय में गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम जी बत्रा ने अपने विचार रखे गौ ग्राम सेवा संघ के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की और 7 फरवरी 2022 को संगठन के द्वारा गौशालाओं के 9 माह के अनुदान, वर्तमान में चारा के बढ़ रहे भावों आदि विषयों को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा इस विषय से अवगत करवाया। गौ ग्राम सेवा संघ के संरक्षक नोरंग लाल जी शर्मा ने गौ ग्राम सेवा संघ का पुनर्गठन करते हुए श्री ललित दाधीच राजलदेसर को पुन्हें प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया। माननीय नवरंगलाल जी ने रविवार को नवनियुक्त कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए सीकर में बैठक का आयोजन रखा है, जिसमें गौ ग्राम की प्रदेश कार्यसमिति का विस्तार किया जाएगा,उसमें नए लोगों को स्थान और पुराने लोगों का पदोन्नति को किया जाएगा ।
 










🙏 







Post a Comment

0 Comments