बीना-कोटा-बीना ट्रेन इस रूट से चलेगी इधर, चैकिंग कर बेटिकट यात्रियों से जुर्माना राशि जमा करवाई kota train



सीधी-सट्ट 

🐯 







  








(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 




 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

बीना-कोटा-बीना ट्रेन इस रूट से चलेगी
इधर, चैकिंग कर बेटिकट यात्रियों से जुर्माना राशि जमा करवाई 


*दोहरीकरण कार्य के कारण गाडियों का संचालन प्रभावित*
*बीना-कोटा-बीना रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी*

 पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मण्डल पर बीना-कोटा खण्ड पर दोहरीकरण कार्य के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न गाडियॉ मार्ग परिवर्तित रहेगी:- 
1. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा जो दिनांक 26.02.22 से 08.03.22 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग कोटा-रूठियाई-बीना-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-भोपाल जंक्शन होकर संचालित होगी। 
2. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.02.22 से 09.03.22 तक भोपाल से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग भोपाल-बीना-रूठियाई-कोटा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा जंक्शन होकर संचालित होगी।

बेटिकट पकड़े, 

*बीकानेर मंडल पर दिनांक 23.02.2022 को श्री ए.के.रैना, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर ने मंडल के टिकट निरीक्षकों के 11 स्टाफ के साथ बीकानेर को बेस रखते हुए बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में तथा बीकानेर- सूरतगढ, सूरतगढ-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर खंड पर सघन टिकट अभियान चलाते हुए बेटिकट यात्रियों ,बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने हेतु चलाए गए अभियानों में बिना टिकट यात्रा के कुल 206 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित रु. 119515 /- वसूले गए एवं गंदगी फैलाने व धूम्रपान करने के 06 मामलों से रु. 700/- सहित कुल 212 मामलों से रु. 120215/- वसूले गए ।
          बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी रहेगा।*



 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments