सोनू लोहमरोड़ को मिला 'श्रीमती ऊषा देवी लाल चंद सोनी पुरस्कार'

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 











*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻



सोनू लोहमरोड़ को मिला 'श्रीमती ऊषा देवी लाल चंद सोनी पुरस्कार'

5 फरवरी, 2022। 
रावतसर की साहित्यिक संस्था सरस्वती साहित्य संगम का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह गुरु जम्भेश्वर महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्यातिथि महेन्द्रगढ़ हरियाणा के साहित्यकार त्रिलोक चंद फतेहपुरी थे। अध्यक्षता रूपसिंह राजपुरी ने की व कार्यक्रम संयोजक शिक्षाविद ओम सिहाग रहे। 'स्वर्गीय मुखराम माकड़ स्मृति पुरस्कार' जयपुर के दया राम वर्मा को पुस्तक 'सियांग के उस पार' के लिये , 'श्रीमती चन्द्र देवी सोहन लाल सोनी पुरस्कार' रेवाड़ी के हास्यव्यंग्य कवि हलचल हरयाणवी को उनके काव्य संग्रह 'आदमी दोगले हो गए' के लिये, 'श्रीमती ऊषा देवी लाल चंद सोनी पुरस्कार' राजगढ़ के युवा कवि सुनील कुमार लोहमरोड 'सोनू' की पुस्तक 'हुआ यूं था' के लिए,'स्वर्गीय विजय कुमार पटीर पुरस्कार' सोजत के गजलकार अब्दुल समद राही को गजल संग्रह 'महें काईं कैऊँ' के लिये व 'स्वर्गीय सुखदेव सिंह सुखिया पंवार पुरस्कार' सामूहिक रूप से दिल्ली विश्व विद्यालय की डा राजकुमारी के उपन्यास 'द डारकेस्ट डेस्टनी' के लिये व किशनपुरा दिखनादा के राजू सारसर राज की कहानी संग्रह 'जुती' के लिए दिया गया। मंच संचालन रंग लाल विश्नोई व सुभाष सोनी ने किया। साहित्य प्रभारी विजय कुमार पटीर ने बताया कि पुरस्कार में इक्यावन सौ की राशि,शाल,स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र व संस्था का प्रकाशित साहित्य भेंट किया गया। कार्यक्रम से पूर्व महाविद्यालय की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि त्रिलोक चंद फतेहपुरी की पुस्तक 'झलक हरियाणा की' का विमोचन भी किया गया। व्याख्याता बलविंदर कौर, सीमा नाथ, इंदरपाल सुथार का विशेष योगदान रहा। समारोह में शंकर दादा जांगिड़, रणवीर सिंह गोदारा,पत्रकार ओम पारीक, मदन पेंटर, शाला के शिक्षक, कवि गण व नागरिक उपस्थित रहे ।










🙏 







Post a Comment

0 Comments