डॉ पाण्डेय, डॉ थदानी सहित 301 कवि भारत रत्न काव्य महोत्सव गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 











*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻


डॉ पाण्डेय, डॉ थदानी सहित 301 कवि भारत रत्न काव्य महोत्सव गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गाजियाबाद निवासी डॉ राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा भारत रत्न विजेतओं पर सृजित कविताओं को एक दिन में देश विदेश के 301 कवियों द्वारा बारह घण्टों में ऑनलाइन लाइव काव्य पाठ कराकर इतिहास रचते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया है।

अजमेर से राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल थदानी ने सितार वादक पंडित रविशंकर पर और राजेश भटनागर ने राज गोपालाचारी पर काव्य वाचन करके वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाया है । 

डॉ राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा 21 नवम्बर 2021 को एक ऑनलाइन भारत रत्न काव्य महोत्सव रखा गया था । इस कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा प्रदत्त शीर्षक “फर्स्ट ऑनलाइन पोयट्री शो ऑन दी थीम आफ भारतरत्न” पर किया गया। 

डॉ राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा काव्य मैराथन में शामिल 301 कविताओं को संकलित कर एक ग्रन्थ का रूप दिया जा रहा है जिसका भव्य विमोचन किया जायेगा।  

डॉ राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस रिकॉर्ड को बनाने में संस्था के पदाधिकारी ओंकार त्रिपाठी, अनुपमा पाण्डेय भारतीय, ब्रज माहिर, रजनीश स्वछंद, मैत्री मेहरोत्रा, डॉ रजनी शर्मा चन्दा,गार्गी कौशिक, डॉ श्वेता सिन्हा (अमेरिका) राजेश सिंह श्रेयस देवेन्द्र शर्मा देव कुसुमलता ‘कुसुम’, डॉ लाल थदानी का सराहनीय योगदान रहा।

पिछले कुछ दिनों से डॉ लाल थदानी तीसरी बार कोरोना संक्रमित होने से होम आइसोलेशन पर थे । लेकिन चिकित्सक के साथ-साथ संगीत और साहित्य में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज़ की है ।

अंग्रेजी, हिन्दी और विभिन्न साहित्यिक मंचों पर  
#अल्फ़ाज़_दिलसे पर करीब 300 से ऊपर ग़ज़लें और कविताएं लिख चुके हैं । अखबारों में 40 से ऊपर चिकित्सा / सामाजिक बिंदुओं पर लेख प्रकाशित हुए हैं । अमर उजाला "काव्य" में डॉ लाल थदानी की 40 कविताएं प्रकाशित हुई है ।

स्टार मेकर पर दो IDs पर 200 से ऊपर गाने हैं ।
कोरोना पर "चल अकेला" की धुन पर लिखा और गाया तथा " कब तक अंधेरे मन को छलेंगे" बेहद लोकप्रिय गानों में है । बेटी की विदाई पर इनका खुद का लिखा और गाया 
" लाडली मेरी लाडली " यू ट्यूब पर है ।  

डॉ लाल थदानी, वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ , कोरोना वॉरियर्स के रूप में जिला प्रशासन और नगर निगम अजमेर
को गत वर्ष सार्वजनिक अभिनंदन किया गया तथा चिकित्सा और समाज सेवा क्षेत्र में विजय श्री अवार्ड रेड एंड व्हाइट ब्रेवरी अवार्ड तथा मदर टेरेसा समाज सेवा अवार्ड, प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा अनेकों बार सम्मानित किए जा चुके हैं ।











🙏 







Post a Comment

0 Comments