बीकानेर : तीसरी लहर के बाद मिशनरी फिर व्यस्त - इस जगह को साफ-सुथरा बनाया

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 











*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻


 बीकानेर : तीसरी लहर के बाद मिशनरी फिर व्यस्त - इस जगह को साफ-सुथरा बनाया
टीम ऑवर फॉर नेशन 

बीकानेर 

शहर में यूं सफाई कार्य तो लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान भी कमोबेश होता ही रहा लेकिन स्वच्छता अभियान को निरंतर चलाने वाली संस्थाओं और स्वयं-स्वच्छ सेवकों की टीमों को निर्बाध कार्य में व्यवधान देखना पड़ा। अब जब कर्फ्यू नहीं है और कोरोना गाइडलाइन में किसी हद छूट भी दी जा रही तो... 
कोरोना कर्फ्यू में ढील के कारण इस रविवार से टीम ऑवर फॉर नेशन ने पुरे कोरोना प्रोटोकॉल एवं सिमित संख्या में सदस्यों के साथ अपना सफाई अभियान शुरू कर दिया . रविवार को वृद्जन भ्रमण पथ के मुख्य द्वार के अंदर का एरिया साफ किया गया .
अभियान मे बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह , रेलवे के मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ शालिनी ,डॉ आशु मालिक ,कोलायत गुडा पावर प्लांट के उप परिचालन मैनेजर वरुण झा ,कृषि विश्वविद्यालय से डॉ बृजेन्द्र त्रिपाठी , CA सुधीश शर्मा ,CA वसीम राजा , श्री अरुण चुम , श्री गजेंद्र सरीन , राजू , श्रीमती वंदना शर्मा , जम्मू कश्मीर से आयी अधिवक्ता तविषि दुबे , मो हसन , अरविन्द शर्मा , गौतम थे। 









🙏 







Post a Comment

0 Comments