गणगौर पूजा में नृत्य व गायन की धूम, ईसर-गणगौर शृंगार प्रतियोगिता हुई



सीधी-सट्ट 




🐯 








  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 


गणगौर पूजा में नृत्य व गायन की धूम, ईसर-गणगौर शृंगार प्रतियोगिता हुई

बीकानेर। महिलाओं व युवतियों का चल रहा गणगौर पर्व के अंतर्गत सोमवार को सुदर्शना नगर स्थित गणपति सदन में नरसिंगदास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गणगौर माता की विशेष पूजा-अर्चना के बाद ईसर गणगौर शृंगार प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। ट्रस्ट महिला प्रमुख चंद्रकला ने बताया कि सर्वप्रथम महिलाओं ने गणगौर पूजन पारम्परिक गणगौर गीत गायन व बिंदौला का कार्यक्रम आयोजित हुआ। साथ ही ईसर-गवर स्वरुप बनकर महिलाओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ईसर-गणगौर शृंगार प्रतियोगिता में 30 ईसर-गणगौर ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ स्थान पर दुर्गादेवी शर्मा परिवार के ईसर-गवर रहे, नृत्य में भानुप्रिया छीपा, पूजा छीपा, कोमल शर्मा, अनू शर्मा, जयश्री, इंद्रा, राजकुमारी, शारदा, सरला, सनू देवी, लक्ष्मी मारु आदि महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किए। अंत में महाप्रसादी वितरण की गयी।


 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments