पहलवानों का चयन 6 अप्रैल को



सीधी-सट्ट 




🐯 







  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

पहलवानों का चयन 6 अप्रैल को

 *राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले के पहलवानों का प्रतियोगिता के आधार पर चयन 6 अप्रैल को* 30 मार्च 2022, बीकानेर/जिला कुश्ती संगम बीकानेर द्वारा प्रतियोगिता के आधार पर अंडर 23 वर्ष के लिए पहलवानों का चयन 6 अप्रैल 2022 को दोपहर 3:00 बजे पटेल बाल विहार व्यायामशाला पटेल नगर बीकानेर में किया जाएगा। कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनिया ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों की आयु 1999 से 2003 के बीच होनी चाहिए एवं पहलवानों को अपना मूल पासपोर्ट,आधार कार्ड,जन्म प्रमाण,मेडिकल सर्टिफिकेट तथा दो पासपोर्ट साइज की फोटो ओरिजिनल एवं फोटो कॉपी साथ लाना अनिवार्य है। संगम के अध्यक्ष कमल कला ने बताया कि विजेता पहलवान 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2022 तक उदयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में लक्ष्मण सारस्वत,सहीराम, महावीर कुमार सहदेव एवं राम प्रताप उर्फ छोटू होंगे। मुख्य अतिथि अरुण कुमार पांडे, सुशील कुमार डूड्डी, एवं जसविंदर सिंह अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग होंगे। संगम के महावीर कुमार सहदेव ने भाग लेने वाले सभी पहलवानों से निवेदन किया है कि वै जरूरी दस्तावेज समय रहते तैयार कर ले खासतौर से पासपोर्ट।उपरोक्त दस्तावेज साथ लाने अनिवार्य है। दस्तावेज ना होने की वजह से जिला स्तर एवं राज्य स्तर तक की प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। 

 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments