श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी ने निशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर लगाया



सीधी-सट्ट 




🐯 




वि : बीकानेर की डॉ अर्पिता गुप्ता को मिला राष्ट्रीय सम्मान 


  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी ने निशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर लगाया 

निशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर सम्पन्न

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी द्वारा निशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत भवन में आयोजित किया गया । 
    डॉ.अमित कुमार व्यास ने शिविर में रोगियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि होमियोपैथी में सर्वसुलभ इलाज है मग़र ध्यान रखने की बात यह है कि दवा का सेवन करने से पहले मुंह को अच्छी तरह से साफ करलें, फिर दवा का सेवन करें तत्पश्चात आधे घण्टे किसी भी चीज का सेवन न करें, इससे दवा शीघ्र असर करेगी । डॉ. व्यास ने रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श देते हुए निशुल्क दवाएं प्रदान की । मोहनलाल सोनी और सूरजरतन सोनी ने सहयोग किया । 
    इससे पहले संस्था अध्यक्ष सुंदरलाल सोनी और डॉ.अमितकुमार व्यास ने मां सरस्वती के आगे माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए । रोगियों के पंजीकरण में सोसायटी सदस्यों प्रेमप्रकाश सोनी, ब्रजरतन सोनार, जुगराज सोनी, केसरी सोनी , ब्रजगोपाल सोनी के साथ शंकरलाल सोनी और टीकमचंद सोनी ने सहयोग किया ।
    

 🙏

☘🍀🌱🌾🎄🌲🌴🌳
 *रिश्तों में विश्वास मौजूद है*
        *तो मौन भी समझ आ जायेगा*
        *और विश्वास नहीं है*
*तो "शब्दों से भी"*
      *गलतफहमी हो जायेगी।*
      *🌞सुप्रभात*🌞
 *आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो*
 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments