ईसीबी में हुआ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषयक पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आगाज



सीधी-सट्ट 




🐯 



  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 



ईसीबी में हुआ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषयक पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आगाज

इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) के मैकेनिकल विभाग द्वारा तथा टेक्विप द्वारा प्रायोजित "इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग" विषयक एक सप्ताह के ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ आई.आई.टी. रूडकी के प्रोफेसर हर्षा के मुख्य आतिथ्य में हुआ I 

प्रो. हर्षा ने बताया की चौथी औद्योगिक क्रांति (इंडस्ट्री 4.0) का आशय डिजिटल प्रौद्योगिकी के जरिए विनिर्माण से है। इसमें आमतौर पर उत्पादन बढ़ाने के लिए विनिर्माण प्रौद्योगिकियों में स्वचालन (ऑटोमेशन), इंटर-कनेक्टिविटी और मशीनों के बीच कंप्यूटरीकृत आंकड़ों के आदान प्रदान वाली प्रौद्योगिकी अपनाने से है। उन्होंने आई ओ टी के माध्यम से प्रिवेंटिव मेंटेनेंस पर व्याख्यान दिया I
प्राचार्य डॉ संजीव जैन ने बताया की ईसीबी महाविद्यालय प्रयासरत है की उद्योगों व महाविद्यालय के बीच सही तालमेल बनाया जा सके जिससे उनकी समस्याओं का शोधार्थियों द्वारा निबटारा किया जा सके, इसके लिए विभाग के शोधार्थी सिरेमिक उद्योग, बायो एनेर्जी व सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में शोध कार्य कर रहे हैं I 
दूसरे सत्र में एम एन एन आई टी इलाहबाद के डॉ अभिषेक कुमार चौहान ने मैटेरियल्स के प्लास्टिक डेफोर्मेशन पर चर्चा करते हुए उनकी इंडस्ट्रियल उपयोग और इनोवेशन से प्रतिभागियों को अवगत कराया I कोऑर्डिनेटर डॉ सी एस राजोरिया ने बताया की कार्यक्रम में देश भर से लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया I कार्यक्रम संचालन डॉ धर्मेंद्र सिंह ने किया I विभागाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया की ईसीबी लगातार नवीन तकनीकी विषयों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है जिससे छात्रों व शिक्षकों में तकनीकी विशेषज्ञता व कौशल का समायोजन होता रहे और वे उद्योग की मांग को पूरा कर सकें I डॉ. ओ पी जाखड़ ने भी विचार रखे I अंत में डॉ यूनुस शेख ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, विशषज्ञों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया I

 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments