खेलनी सप्तमी पर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन का सम्मान



सीधी-सट्ट 

🐯 



  











 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 


खेलनी सप्तमी पर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन का सम्मान

बीकानेर। नरसिंगदास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शाकद्वीपीय समाज के वार्षिक पर्व खेलनी सप्तमी पर संभागीय आयुक्त डा. नीरज के. पवन के शहर में कुशल प्रशासन कार्यों को देखते हुए ट्रस्ट सदस्यों ने बुधवार को एक शिष्टाचार मुलाकात करके उनका सम्मान किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग, मनीष भोजक, ऋतूध्वज शर्मा, तरुण भोजक, अंकुर पांडे ने श्रीफल, शॉल, माला, गुलाब व मां नागणेचेजी की फोटो भेंट करके सम्मान किया। शंकर सेवग ने संभागीय आयुक्त को बताया कि राजा महाराजा के समय से बीकानेर शहर की होली का आगाज शाकद्वीपीय समाज के लोग खेलनी सप्तमी पर मां नागणेचेजी को फाग खेलाकर शहर में होली का श्रीगणेश करते हैं। डा. नीरज के पवन ने बीकानेर शहर की होली में भाईचारा व एकता की मिसाल है। यह होली बड़े प्रेमभाव से खेलते है। यह अने आप में एक अनूठी पहचान है।






 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments