मार्केट की आवश्यताओं के मद्देनज़र कौशल प्रशिक्षण दिए जाए-जिला कलक्टर



सीधी-सट्ट 




🐯 







  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

मार्केट की आवश्यताओं के मद्देनज़र कौशल प्रशिक्षण दिए जाए-जिला कलक्टर

बीकानेर, 24 मार्च। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में गुरुवार कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर कलाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के तहत युवाओं को अधिकतम स्वरोजगार के लिये स्किल व प्रशिक्षण दिया जाये तथा विभिन्न स्थानों पर रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्वरोजगार हेतु आवश्यक सुविधाएं प्रदान करवाई जाये। जिला कलक्टर ने कहा कि युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में नियोजन के पश्चात उनका फोलोअप करे।
उन्होंने नए प्रशिक्षण कोर्स शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्केट की आवश्यकता के अनुरूप विषयों का चयन कर, युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए। इसके लिए उन्होंने रूरल क्राफ्ट को प्रमोट करने की आवश्यता जताई। उन्होंने कहा कि मार्केट का सर्वे करवाकर इस बात की जानकारी ली जाए कि वर्तमान में किस ट्रेड की मांग ज्यादा है। उसके अनुरूप प्रशिक्षण कोर्स शुरू करवाएं जाए।
बैठक में कौशल प्रशिक्षण के लिये मोबलाईजेशन व स्वरोजगार हेतु सरकारी लोन व योजनाओं के बारे में चर्चा की गई व जिला कलक्टर द्वारा इस पर तुरन्त कार्यवाही करने का भरोसा दिया गया।
बैठक में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला समन्वयक संकल्प अविकल खडखोदिया और जिला कौशल समन्वयक रामकुमार नायक ने बताया की वर्तमान में जिले में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 30 योजनान्तर्गत अलाइन्स स्कील एज्यूकेट का एक एंव दीनदयाल अंत्योदय योजना के अन्तर्गत तीन कोशल प्रशिक्षण केन्द्र संचालित हो रहे है। इनमें जनरल ड्यूटी असीसटेन्ट, डोमेस्टीक सी. आर. एम नॉनवाईज एड डाटा एन्टी ऑपरेटर, मलटीकयूशीन कूक, ओटो मेटिय, रिटेल विषय में 193 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं।
संकल्प के कौडीनेटर अविकल ने बताया की आगामी माह में संकल्प परियोजना के तहत कौशल विकास संवर्धन कार्यक्रम एवं स्कील जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा। साथ ही जिले में सौलर से सम्बन्धित प्रशिक्षण केन्द्र के लिए परियोजना का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। जिसे जल्द ही प्रभावी रूप से लागू करने का प्रयास किया जायेगा। इस पर जिला कलक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सौलर, नर्सरी मेनेजमेन्ट क्राफ्ट के कोर्स चलाए जाए ताकि जिले के दूरस्थ गांव स्तर पर भी युवा इसका अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपनी आजीविका चला सकें।
बैठक में सहायक निदेशक रोजगार हरगोविंद मित्तल, महाप्रबंधक जिला उद्योग विभाग श्रीमती मंजू नैन गोदारा, जिला और आईटीआई कॉलेज के प्रिंसीपल हुकुम सिंह राठौड, बागडिया एज्यूकेशन ट्रस्ट के मैनेजर विनोद कुमार मेघवाल एवं मानव विकास एवं सेवा संस्थान के मैनेजर पंकज कुमार सैन एवं मरूधर एज्यूकेशन सोसायटी के मैनेजर साबिर अली एंव एलाइन स्कील एज्यूटेक के मैनेजर भरत सुधार एवं आर. एस.एल.डी.सी के प्रदीप कुमार महात्मा उपस्थित रहे।
------

 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments