श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर में 13 मार्च को "ठाकुर जी संग महा-रास लीला एवं फूलों की होली



सीधी-सट्ट 

🐯 
श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर में 13 मार्च को "ठाकुर जी संग महा-रास लीला एवं फूलों की होली 


  








(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 




 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 
श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में दिनाँक 13 मार्च को "ठाकुर जी संग महा-रास लीला एवं फूलों की होली "


श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में दिनांक 13 3 2022 को शाम 6:30 बजे से 10:00 बजे तक ठाकुर जी संग महारास लीला एवं फूलों की होली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।


समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि, इस कार्यक्रम में डीग( भरतपुर )के पंडित विष्णु शर्मा के ब्रज लोक कला मंच के 25 सदस्यों द्वारा बृज-धाम वंदना, अनूठी महारास लीला, डांडिया रास, मयूर नृत्य दीपक नृत्य, बरसाने की लट्ठ मार होली, चरकुला नृत्य तथा ठाकुर जी के संग फूलों की होली आदि रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां होँगी।


आज समिति के श्रीरतन तम्बोली, मनोज सेवग, अशोक सोनी, शिवचंद तिवाड़ी, हरी प्रकाश सोनी, विजय बागड़ी,गिरिराज खेरीवाल, शिवप्रकाश सोनी, विनोद महात्मा, कंवरलाल पंवार आदि कार्यकर्ताओं ने मंच सज्जा,बैठने की व्यवस्थाओं, पार्किंग, कलाकारों के रुकने सहित कार्यक्रम हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।


 🙏



CP MEDIA 


  

Post a Comment

0 Comments