रोटरी इंटरनेशनल सेमीनार : रोचक सवाल - जवाब से जान लिए उद्देश्य, दिशा निर्देश, नियम विजन और मिशन



सीधी-सट्ट 



🐯 



  











 सूचना-संसार 


रोटरी इंटरनेशनल सेमीनार : रोचक सवाल - जवाब से जान लिए उद्देश्य, दिशा निर्देश, नियम विजन और मिशन 


बीकानेर 
रोटरी भवन क्लब के सदस्यो हेतु रोटरी इंटरनेशनल के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सेमीनार का आयोजन रोटे. मनीष तापड़िया व पी.डी.जी. अरूण प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। इस सेमीनार में रोटरी क्लब बीकानेर व रोटरी क्लब आद्या के लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया। वरिष्ठ व अनुभवी रोटेरीयनस द्वारा रोटरी इंटरनेशनल के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। सेमीनार का उद्घाटन डी.जी.ई. श्री राजेश जी चूरा द्वारा किया गया। क्लब के अध्यक्ष दिनेश आचार्य ने सभी सहभागियों का स्वागत करते हुए सेमीनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। पी.डी.जी. अरूण प्रकाश गुप्ता ने रोटरी ग्रांट मेनेजमेंट, पी.डी.जी. अनिल माहेश्वरी ने रोटरी के सर्विस आयाम, पी.पी. तरूण मोहता ने फैलोशिप, एक्शन गु्रप व फैमिली इन्वॉलवमेंट, डी.जी.इ. राजेश चूरा ने रोटरी इंटरनेशनल के उद्देश्य, दिशा निर्देश, नियम विजन व मिशन, पी.पी. किशन मूंधड़ा ने रोटरी फाउंडेशन, पी.पी. मनमोहन कल्याणी ने सदस्यों से अपेक्षा, अटेंडेंस फीस व सहभागिता तथा पी.पी मनीष तापड़िया ने रोटरी इंटरनेशनल की वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की सेमिनार के सवाल जबाव सत्र सहभागियों द्वारा रोचक सवाल पूछे गये। 

 इसी अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत् श्री नन्द कुमार व्यास, मुख्य प्रशिक्षक की देख-रेख में 3 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में सफल रहे 17 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में पी.डी.जी अरूण प्रकाश गुप्ता में बताया कि यह बहुत ही सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम रहा तथा उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में भी रोटरी क्लब द्वारा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन किया। प्रोजेक्ट समन्वयक दिलिप जाड़ी वाल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त प्रेक्टिकल ट्रैनिंग के कारण एक प्रशिक्षणार्थी का बेंगलुरू में चयन हुआ है तथा उसे रूपये 3500 रूपये मासिक वेतन मिल रहा है। रोटरी अध्यक्ष दिनेश आचार्य ने सभी का स्वागत किया व बताया कि भविष्य में रोटरी क्लब द्वारा कौशल विकास के प्रशिक्षण कार्यक्रम किये जायेगे। क्लब के सचिव प्रवीण गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 इस दौरान रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा संचालित सिंगर सिलाई प्रशिक्षण 2021 के सफल प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र का वितरित किया गया। इस अवसर पर रोटरी भवन में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सिले हुये वस्त्रों का फैशन शौ आयोजित किया गया। फैशन शो में उत्तम पोशाक के लिय प्रथम पुरस्कार सरस्वती सुथार, द्वितीय पुरस्कार अनुराधा पारीक व तृतीय पुरस्कार मनीषा को प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण रोटरी क्लब की महिला सदस्यों नयनतारा छलाणी, सरोज बुधवार, किरण आचार्य, सरोज कोठारी, लता मुंधड़ा व एकता तापड़िया द्वारा किया गया। प्रोजेक्ट के संयोजक रोटे. एस.जी. सोनी ने बताया कि रोटरी क्लब व सिंगर कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान में पिछले पांच सालों से सिलाई प्रशिक्षण का कार्य-नियमित रूप से किया जा रहा है तथा लगभग 200 महिलाऐं यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर रूपये 5000 से 8000 रूपये तक मासिक कमाई कर रही हैं। मुख्य प्रशिक्षक यास्मीन को पी.डी.जी. अरूण प्रकाश गुप्ता व अध्यक्ष दिनेश आचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सभी उपस्थित रोटेरियन ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सिले गये वस्त्रों की प्रशंसा की । फैशन शौ का समन्वय रोटरी की अध्यक्ष निशिता सुराणा द्वारा किया गया। क्लब के सचिव प्रवीण गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।


 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 



 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments