शहीदे आजम को किया याद मनाया शहीद दिवस श्रद्धांजलि की अर्पित



सीधी-सट्ट 




🐯 


बीकानेर कैप्टन चंद्र चौधरी शहीद स्मारक पर बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की


बीकानेर: बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के सचिव हनुमान शर्मा ने बताया कि शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।अपने संबोधन कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त ने शहीद दिवस पर भगत सिंह सहित सभी शहीदो के देश की स्वतंत्रता में दिए गए योगदान के बारे बताया ।श्रंद्धाजलि सभा को संबोधित करते हुए हनुमान शर्मा ने बताया कि भगत सिंह ने कहा था बहरों को सुनाने के लिए आवाज तेज करनी पड़ती है । आज के संदर्भ में समाज में व्याप्त कुरीतियों,अव्यवस्था,लालफीताशाही,भ्रष्टाचार, और शोषण के विरुद्ध बुलंद आवाज उठाएंगे। इस अवसर पर हेमंत कातेला ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए आवश्यक नागरिक कर्त्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय सहभागिता का प्रण लिया। इस अवसर पर रामेश्वर लाल चौधरी,के.केसिंह बनवारीलाल शर्मा, सत्यवीर जैन, श्यामसुंदर विश्नोई, सतीश, विजय दीक्षित, मांगीलाल गोदारा, रामदेव भादू, राम पारीक उपस्थित रहे।






  












 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

शहीदे आजम को किया याद 
मनाया शहीद दिवस श्रद्धांजलि की अर्पित 


नोखा जन अधिकार सेना सगठन के पद अधिकारियों कार्यकर्ताओ ने शहीदे आजम भगत सिंह के छाया चित्र पर पुष्प माला चढ़ा कर दो मिनट का मौन रख कर किया याद आज ही के दिन भगत सिंह ,राजगुरु , सुखदेव के अंग्रेजी शासन ने फांसी दी । शहीदे आजम हस्ते हस्ते देश की आजादी की लड़ाई लड़ते लड़ते फाँसी पर चढ़ गए ।प्रदेश कोषाध्यक्ष काना राम शर्मा ने कहा कि ये वो भारत माता के सच्चे सपूत है जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी हम सब को अपने परिवार बच्चो को इन देश भगतो के बारे में बताना चाहिए व इन देश भगतो के नक्शे कदम पर चलने के लिए पेरित करना चाहिए । आज सब सिर्फ अपने अपने बारे में सोचते हैं ये रवैया सही नही है हम सब को समय निकाल कर समय समय पर देश भगतो को याद करना चाहिए ।इस मौके पर जिला महासचिव दिनेश मोहता जिला सचिव किशन गोपाल तापड़िया सोमदत ओझा रामकुमार विश्नोई सुनील विशोई रवि रेगर श्री भगवान साद आदि ने शहीदो को नमन किया ।

 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments