पेंशन अपडेशन शीघ्र लागू करने सहित मांगों पर बीओबी स्टाफ यूनियन बीकानेर 14 मार्च को करेगी चर्चा



सीधी-सट्ट 

🐯 


  











 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

पेंशन अपडेशन शीघ्र लागू करने सहित मांगों पर बीओबी स्टाफ यूनियन बीकानेर 14 मार्च को करेगी चर्चा 

             बैंक आफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राज (AIBEA)  बीकानेर क्षेत्र की  7 वीं वृहद स्तर की बैठक 14 मार्च 2022 को नागरी भण्डार महारानी सुदर्शना दीर्घ कला में सांय 5 बजे आयोजित किया जाएगा  । बीकानेर क्षेत्र के उपमहासचिव रामदेव राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इण्डिया बैंक आफ बड़ौदा एम्पलाइज काॅ-ऑडिनेशन कमेटी को बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन घोषित किए जाने पर सदस्यों को प्रसन्नता व्यक्त किया ।  बैंक एवं संगठन के बीच सरंचनात्मक बैठक क्षेत्रीय कार्यालय, बीकानेर में आयोजित होगी, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सदस्यों की समस्याओं का निराकरण करवायेंगे । संगठन का नेतृत्व राजस्थान अंचल के महासचिव साथी ललित कुमार गुप्ता,कोटा संगठन सचिव रवि कांत शर्मा जयपुर, उपमहासचिव साथी रामदेव राठौड़ करेंगे । 

         बैठक में यूनियन के सदस्यों को संबोधित किया जाएगा । एआईबीए के आगामी कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक जानकारी, एआईबीओबीईसीसी के आगामी  कार्यक्रम और निर्णय से अवगत करवाया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता  राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन बीकानेर यूनिट के वरिष्ठ बैंक कर्मी नेता वाई.के.शर्मा " योगी " करेंगे । संगठन की गतिविधियों की जानकारी प्रदान करेंगे । विभिन्न मुद्दों पर चर्चा ।

बैंक में 5 दिन का कार्य दिवस लागू करने । बैंक कर्मियों का 25 वर्ष से पेंशन अपडेशन शीघ्र लागू करने । प्रस्तावित बैंकिंग सुधार विधेयक खिलाफ । श्रमिक विरोधी कानून को वापस लेने । निजीकरण का विरोध । ठेका प्रथा का विरोध । सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण का विरोध । प्रस्तावित 28-29 मार्च दो दिवसीय राष्ट्रीव्यापी हड़ताल । संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा । बीकानेर यूनिट का पुनर्गठन । अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा । 

       बैठक में अधिक से अधिक सदस्य पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । और कार्यक्रम को सफल बनाने में आपका सहयोग, योगदान अपेक्षित है ।


 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments