लता दी के गीतों की गूंज में हुई घोषणा - लता मंगेशकर अवार्ड इन दो गायिकाओं को मिलेगा



सीधी-सट्ट 

🐯 



  











 सूचना-संसार 



 *पाठकों और सोशल मीडिया का आभार* 


 *Please Like & Subscribe Blog* 



 *हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं* 



 ✍🏻 

लता दी के गीतों की गूंज में हुई घोषणा - लता मंगेशकर अवार्ड इन दो गायिकाओं को मिलेगा

 लता मंगेशकर की याद में कलाकारों ने दी स्वरांजलि
बीकानेर 12 मार्च | सद्भावना संगीत कला केंद्र बीकानेर के बैनर तले स्थानीय गायक कलाकारों ने गीतों से संगीत की देवी, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी स्वरांजलि दी | संस्था अध्यक्ष इकरामूदीन कोहरी ने हम्द गाकर खिराजे अकीदत पेश की | मुख्य अतिथि भारतप्रकाश श्रीमाली ने कहा कि लताजी की याद में इस कार्यक्रम को आयोजित कर संस्था ने नेक कार्य किया है | लताजी ने गायन में कई आयाम स्थापित किए मैं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं |       
        स्थानीय टाउनहोल में हेमलता तिवाड़ी, गोपिका सोनी, वैष्णवी श्रीमाली, प्रियल श्रीमाली, गोपा मंडल, करणसिंह सिसोदिया, शैलेंद्रसिंह चौहान, निहारिका गर्ग, रवि चौहान, नवलसिंह खंगारोत, विवेकानंद, सत्यनारायण, महेश खत्री, राजेश पांडे, मनोज तिवारी और दीपिका प्रजापत ने अपने स्वरों से लता मंगेशकर को स्मरण करते हुए भावांजली प्रस्तुत की | संस्था अध्यक्ष इकरामूदीन कोहरी ने बताया कि वर्ष 2022 का लता मंगेशकर अवार्ड दीपिका प्रजापत और वैष्णवी श्रीमाली को प्रदान किया जाएगा |

सद्भावना संज्ञीत कला केंद्र द्वारा आयोजित सुरीले गीतों का स्वराजंलि कार्यक्रम में इकरामुद्दीन कोहरी व अन्य गायकों के गूंजे तराने

बीकानेर । बीकानेर की सद्भावना संगीत कला केंद्र की ओर से आयोजित शनिवार शाम को टाऊन हॉल मे पुरानी फिल्मों के गीतों पर आधारित सुरीले गीतों का स्वराजंलि 
संगीतमयी कार्यक्रम का कलाकार इकरामुद्दीन कोहरी द्वारा आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सदभावना संज्ञीत कला केंद्र के अध्यक्ष इकरामुद्दीन कोहरी ने बताया कि टाऊन हॉल  में आयोजित सुरीले गीतों का आयोजित स्वराजंलि कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा पुरानी फिल्मो के गीत की की प्रस्तुतियां देकर माहौल को संगीतमय बनाया कार्यक्रम मे पधारे सभी गायकों ने अपनी मधुर आवाज मे फिल्मों गीतों के पारखी लोगों के सामने प्रदर्शन किया। अतिथियों मे भरत प्रकाश श्रीमाली, विजय सिंह शेखावत,के.के. सोनी, मोहम्मद असलम पडिहार जादूगर सुशील जैन मौजूद थे।
 कलाकार जिन मे एम रफीक कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, शैलेंद्र चौहान, रवि चौहान, विजय आचार्य, वेष्नवी श्रीमाली, विजय आचार्य, दिपीका प्रजाप्त, गोपा मंडल, गोपीका सोनी, ललित मोहन शर्मा, महेश कुमार खत्री,एवं शाकिर पठान सहित आदि ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों का धन्यवाद प्रेषित विजय सिंह शेखावत ने किया।


 🙏




CP MEDIA 


Post a Comment

0 Comments