देखें वीडियो : बाइक सवार का प्रदर्शन होगा, स्टेडियम एंट्री गेट पर होगी थर्मल स्कैनिंग, उपलब्ध रहेगा हैंड सैनिटाइजर और मास्क stadium

 *सीधी-सट्ट*



देखें वीडियो : बाइक सवार का प्रदर्शन होगा, स्टेडियम एंट्री गेट पर होगी थर्मल स्कैनिंग, उपलब्ध रहेगा हैंड सैनिटाइजर और मास्क 


जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा






बीकानेर, 22 जनवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल शनिवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुंचे और गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने कहा कि समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी स्तर पर कोताही नहीं हो। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनिटाइजर के लिए अलग-अलग दल गठित किए जाएं तथा पर्याप्त मात्रा में मास्क रखे जाएं। बैठक व्यवस्था आवश्यक दूरी के साथ की जाए। जिला कलक्टर ने बताया कि समारोह सीमित लोगों की मौजूदगी में गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ होगी। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मार्च पास्ट में कुल 4 टुकड़िया भाग लेंगी। राज्यपाल के अभिभाषण का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। इस दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं एक मोटरसाइकिल धावक द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा तथा योग प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा। वहीं नगर निगम द्वारा स्वच्छता का संदेश देने वाली झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा समय रहते समस्त तैयारियां कर ली जाएं तथा इसकी जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, यूआईटी के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, खेल प्रशिक्षक श्रवण राम, हेमंत मोदी आदि मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments