पेट के कीडों से छुटकारे के लिए खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा

 *सीधी-सट्ट*
🐯


info - world
सूचना-संसार 











*पाठकों और सोशल मीडिया का आभार*








*Please Like & Subscribe Blog*


 

*हम राजस्थानी भाषा में भी सूचनाएं - समाचार आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं*


















✍🏻

सप्ताह का ध्येय : पेट के कीडों से छुटकारे के लिए खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा
बच्चों, किशोर-किशोरियों को

*डीवर्मिंग मॉप-अप राउंड* 
*पेट के कीडों से छुटकारे के लिए खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा, पिछले राउंड में वंचितों पर रहेगा फोकस*

बीकानेर, 31 जनवरी। डीवर्मिंग मॉप-अप राउंड मंगलवार से जिलेभर में शुरू होगा। अभियान में 1-19 वर्ष के बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी। उल्लेखनीय है 1 से 7 फरवरी तक संचालित होने वाले मॉप अप राउंड में पिछले राउंड में दवा खाने से वंचितों को यह दवा खिलाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीना ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है जो संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास को प्रभावित करती है। एल्बेन्डाजोल से पेट के कीडों से छुटकारा मिलेगा। 
अभियान के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि कृमि नाशक दवा सभी विद्यालयों, आंगनवाडी केन्द्र, सीएचसी, पीएचसी, सिटी डिस्पेंसरी और सब सेंटर पर खिलाई जायेगी। 1 से 2 वर्ष आयु के बच्चों को 400 मिलीग्राम की आधी गोली पीसकर और 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों-किशोरों को पूरी एक गोली चबाकर खाने को दी जाएगी। कार्यक्रमों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को भी पूर्ण प्रभावी रखा जाएगा।









🙏 







Post a Comment

0 Comments