बज्जू में बनने वाले महाविद्यालय की भूमि का ऊर्जा मंत्री ने किया मुआयना

 *सीधी-सट्ट*





*बज्जू में बनने वाले महाविद्यालय की भूमि का ऊर्जा मंत्री ने किया मुआयना*

बीकानेर, 22 जनवरी। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को बज्जू में बनने वाले नए राजकीय महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि का मुआयना किया। 

उन्होंने बताया कि बज्जू महाविद्यालय के लिए चक 8-9 बीजीएम बज्जू तेजपुरा में 8 बीघा जमीन आवंटित की गई है। इस भूमि का सीमाज्ञान करवा लिया गया है। भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपए डीएमएफटी फंड से स्वीकृत करवा दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इस भूमि के ऊपर से 33 केवी और 132 केवी की दो विद्युत लाइनें गुजर रही हैं। इन्हें शीघ्र ही अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए उन्होंने दूरभाष पर विद्युत निगम के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया तथा मौके पर मौजूद अधिशाषी अभियंता को अविलंब कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

इस पर अवसर पर उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत व विद्युत विभाग के अभियंता मौजूद थे

----






Post a Comment

0 Comments