कोहरे और सर्दी के बीच फसलों और परीक्षणों का जायजा

 *सीधी-सट्ट*

कोहरे और सर्दी के बीच फसलों और परीक्षणों का जायजा 


Watch “आमरण अनशन की चेतावनी : राजस्थान में धरने पर बैठे पूर्व मंत्री देवी भाटी” on YouTube https://bikanerdailynews.com/x-minister-devisingh-bhati/1799/?frame-nonce=4d735c49e9


कुलपति ने किया कृषि अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर का भ्रमण


कोहरे और सर्दी के बीच फसलों और परीक्षणों का जायजा 


शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन भी भारी गिरावट का दौर, सोना बढ़त चांदी घटत में... *औरों से हटकर सबसे मिलकर* *खबरों में बीकानेर* https://bahubhashi.blogspot.com/2022/01/blog-post_183.html

प्रो.आर.पी.सिंह, कुलपति, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर ने आज कृषि अनुसंधान केन्द्र का भ्रमण किया। प्रो. सिंह ने केन्द्र पर संचालित अखिल भारतीय समन्वित परियोजनाओं जैसे चारा प्रबंधन, शुष्क फल, मृदा फसल अनुक्रिया, लवण ग्रस्त मृदाओं एवं कृषि में खारे जल का उपयोग पर परीक्षणों एवं केन्द्र पर फसलों जैसे जीरा,सौंफ, अलसी, प्याज बीज उत्पादन, सरसों आदि पर केन्द्र परीक्षणों का निरीक्षण किया। प्रो. सिंह ने जई की 51 किस्मों, रिजका की 4, बरसीम की 15, राई घास की 3, गेहूँ की 13, चने की 2, सरसों की 10, जीरे की 5, सौंफ की 6, प्याज की 2, बेर की 5, खजूर की 55, अनार की 1, बेल की 6 किस्मों के प्रदर्शनों की सराहना की।


           केन्द्र पर नहरी सिल्ट, मूंगफली छिलका का फसल उत्पादन में प्रयोग, चारा सरसों का उत्पादन, चना का बीज उत्पादन एवं प्याज बीज उत्पादन का भी अवलोकन करते हुए सभी वैज्ञानिकों एवं स्टाफ को बधाई देते हुए सराहना की। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, अनुसंधान निदेशक, डॉ. एस. आर. यादव, क्षैत्रिय निदेशक अनुसंधान, डॉ. पी. सी. गुप्ता, डॉ. एच. एल. देशवाल, डॉ. आर. एस. राठौड़, डॉ. अमर सिंह गोदारा, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. एन. के. पारीक, डॉ. बी. डी. एस. नाथावत, डॉ. रणवीर यादव, डॉ. शिवनारायण आदि मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments