बीजेपी पार्षद की बेहाल सड़कों वाली कॉलोनी



सीधी-सट्ट 




🐯 


 ✍🏻 

बीजेपी पार्षद की बेहाल सड़कों वाली कॉलोनी

मुरलीधर व्यास कॉलोनी भी बीजेपी से जीते हुए पार्षद का वार्ड है यहां भी सड़कों का हाल बेहाल है, कालॉनी की सड़कों में छ इंच से डेढ़ फूट के खड्डे है। वार्ड के कुछ क्षेत्रों में तो यूआईटी ने अभी तक एक बार भी सड़कों, नालियों और सीवरेज का निर्माण नहीं ही करवाया है जबकि अब इन बिना सड़कों, नालियों और सीवरेज वाले क्षेत्रों में लोग निवास भी कर रहे है। यूआईटी का कोई भी प्रतिनिधि इस काॅलोनी की सूध ही नहीं ले रहा है। पीछली कांग्रेस सरकार में इस वार्ड बनी सीवरेज का निर्माण भी सही नहीं हुआ था, इन सीवरेज में पानी का बहाव भी नहीं हो रहा है जिससे जहां सीवरेज है वहां सीवरेज का आए दिन जाम होना भी समस्या है इसलिए सीवरेज के पुनःनिर्माण की आवश्यकता है। जब इस काॅलोनी में यूआईटी बुनियादी सुविधाओं सड़क, नाली और सीवरेज की भी समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है ऐसी स्थिति में पार्को के विकास की मांग करना भी बेबुनियादी होगा। यूआईटी ने मुरलीधर व्यास काॅलोनी के विभिन्न सेक्टरों में करोड़ों रूपयों की लागत की पार्को के लिए जमीन तो नोर्मस पूरा करने के लिए छोड़ी है, परन्तु इस राज्य सरकार के गठन से अबतक इन पार्को के विकास के लिए एक रूपया नहीं लगाया है, जबकि मुरलीधर काॅलोनी से यूआईटी ने अरबों रूपयों का राजस्व प्राप्त किया है। इसका मुख्य कारण भी इस वार्ड का बीजेपी का होना है, यहां के पार्को में न तो लाईटे है न भ्रमण पथों का रखरखाव किया जा रहा है और न ही यहां बैठने के लिए कुर्सियों और झूलो की व्यवस्था की जा रही है इसके लिए यूआईटी को कई बार लिखा गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
(पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य) 



 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments