संत-महात्माओं की सेवा दिखाती है सदमार्ग : सौम्यदर्शना दो तपस्वियों का हुआ अभिनंदन



सीधी-सट्ट 




🐯 


 ✍🏻 
संत-महात्माओं की सेवा दिखाती है सदमार्ग : सौम्यदर्शना
दो तपस्वियों का हुआ अभिनंदन
बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ के तत्वावधान में चातुर्मासिक आयोजन के तहत रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में व्याख्यान निरंतर जारी है। सोमवार को साध्वी सौम्यप्रभा ने कहा कि नियति में जो लिखा है वह होकर रहता है, जो निश्चित है उसे रोक पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दुखों से बचना है तो पापकर्म से दूर रहो। छोटी-छोटी हिंसा भी दुखों का कारण बनती है। संतों-महात्माओं की सेवा साक्षात् परमात्मा की सेवा करना है। संत-महात्माओं की सेवा व सान्निध्य हमें बुरे कर्मों से दूर करती है। व्याख्यान के दौरान संघ की ओर से  तप का बहुमान  अभिनंदन किया गया। आज की संघपूजा गुप्त रही।




 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments