बीकानेर इवनिंग न्यूज पेज : विधि एवं न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की नियमित कक्षाएं शुरू और 23 प्रमुख खबरें



सीधी-सट्ट 




🐯 



 ✍🏻

बीकानेर इवनिंग न्यूज पेज : विधि एवं न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की नियमित कक्षाएं शुरू और 23 प्रमुख खबरें
गणपति महोत्सव में लगाया छप्पन भोग/शत्रुंज्य भाव भक्ति यात्रा /एक मुश्त ऋण समाधान/एसडीएम अस्पताल /गेदर गुरूवार को 18 केजेडी आएंगे/एस सी वर्ग के विद्यार्थियों के/ग्रामीण ओलम्पिक/पुकार बैठकों का आंकड़ा/अभिनन्दन-सम्मान 9 सितम्बर को/मूंधड़ा परिवार जो कार्य कर रहे /बीकानेर बालिका टीम बनी विजेता/पाकशाला का उद्धघाटन/भगवान गणेश को छप्पन भोग/हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा/दरबार में भव्य कीर्तन/मो रफी तू बहुत याद आया/परशुराम सेवा समिति /कैप्टन चंद्र चौधरी के शहादत दिवस पर/लोक सेवा प्रदान करने की गारंटी एक्ट् /पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं पर/. और अन्य 

श्री आदि गणेश मंदिर में छप्पन भोग




*संभागीय आयुक्त की पहल पर अब विधि एवं न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की नियमित कक्षाएं शुरू*
बीकानेर , 7 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर आरजेएस, एपीओ और जेएलओ की तैयारी करने वालों के लिए ज्ञान विधि महाविद्यालय में नियमित निशुल्क कक्षाएं लगाई जाएंगी। पूर्व में यह कक्षाएं सप्ताह में तीन दिन चल रही थीं। वही अब बुधवार से रविवार तक सांय 5:30 बजे से कक्षाएं लगेगी और सोमवार एवं मंगलवार को रिवीजन करवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सम्भागीय आयुक्त की पहल पर महाविद्यालय में 24 फरवरी से यह कक्षाएं चल रही हैं।
इस संबंध में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए.एच गौरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरजेएस आदि की नियमित कक्षाओं के साथ हिन्दी एवं अंग्रेजी की भी तैयारी करवाई जाएगी। यहां अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को संभाग प्रशासन के सहयोग से निशुल्क गाईड उपलब्ध करवायी जाएगी। अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि मनुष्य की क्षमताएं असीमित हैं। विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारण करते हुए इसे प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग करे। उन्होंने भारतीय संविधान, विधि शास्त्र विषयों पर जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. बी. एल. बिश्नोई ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें और लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ. एम. एल. जोईया ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। कक्षाओं के समन्वयक एड. धनराज सोनी ने कहा कि कक्षाओं के टाइम टेबल के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य डॉ. इकबाल अहमद, डॉ. योगेश पुरोहित, राकेश कुमार एवं रतन लाल उपस्थित रहे। छात्रा विद्या भाटी ने विचार व्यक्त किए।


*पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं पर जिला कलक्टर ने अधीक्षक से की चर्चा*
 
बीकानेर, 6 सितंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पीबीएम अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए सड़क , प्रकाश व्यवस्था, साइंनेज, ई रिक्शा कैंटीन इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने बुधवार को पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पी के सैनी से इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में अपनी आय बढ़ाने के लिए जहां संभव है वहां पर दुकानें इत्यादि बनाकर किराए पर दें। साथ ही चिरंजीवी योजना के तहत आए बजट का समुचित उपयोग किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि हर वार्ड में डिजिटल डिस्पले लगे, जहां पर कार्मिकों की ड्यूटी चार्ट इत्यादि दर्शाया जा सके। उन्होंने अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर समुचित साइंनेज लगाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ईसीजी, इको मशीन, टीएमटी इको आदि मशीनों के संबंध में जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर में पार्क विकसित करने के भी निर्देश दिए। पार्किंग व्यवस्था की जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पार्किग
व्यवस्था सही करने के लिए निगम के साथ समन्वय करते हुए समस्त व्यवस्थाओं को समय पर करवाएं।
बैठक में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र वर्मा भी उपस्थित रहे।

राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग,बीकानेर
                  
बीकानेर 7 सितंबर,
               राजस्थान पुष्टिकर यूथविंग की अति आवश्यक बैठक अध्यक्ष बी.जी.बिस्सा के नेतृत्व में आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित सदस्यो को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बिस्सा ने कहा कि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डाँ.बी.डी.कल्ला के नेतृत्व में राज्य का शिक्षा विभाग अभूतपूर्व विकास के साथ आगे बढ रहा है और पूरे राज्य के हर इलाके मे शैक्षिक विकास से राजस्थान देश के अग्रणी शिक्षित राज्यो में शामिल होने के साथ साथ शिक्षा विभाग में विभिन्न पदो में होने वाली भर्तियो से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल रहा हैं ।
          कल्ला के नेतृत्व में ही राजस्थान में गुणात्मक शिक्षा के साथ दूरदराज के गाँव ढाणी तक उ.मा.विद्यालय की सौगात मिली है ।
         उपाध्यक्ष डाँ.विजय आचार्य ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कल्ला के नेतृत्व में शिक्षा विभाग में बालक और बालिकाओ को अध्ययन के लिए कक्षा 12वीं तक की विद्यालय के साथ पसन्द के विषय चुनकर अध्ययन करने का अवसर मिला है जिसे राजस्थान की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास मे मिल का पत्थर साबित होगा ।
        उपाध्यक्ष गिरिराज बिस्सा और नंदकिशोर पुरोहित ने बोलते हुए कहा कि राज्य की भर्तियो मे सबसे बडी रिट भर्ति परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने से बेरोजगारो में सरकार के प्रति आत्मविश्वास जगा है ।
    कोषाध्यक्ष दिनेश चूरा और के.पी.बिस्सा ने कहा कि वर्तमान में राज्य में जारी तबादलो के दौर में शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिको और अधिकारियो के तबादलो में पारदर्शिता के साथ सर्वसमाज के अभ्यर्थियों को राहत प्रदान कर कार्मिक के इच्छित स्थान पर पदस्थापन कर राहत प्रदान करने का प्रयास शिक्षा मंत्री जी द्वारा किया गया है उसके लिए ऊनका जितना आभार प्रकट किया जावे वो कम है ।
          महामंत्री सुभाष जोशी ने कहा कि अकेले बीकानेर जिले में 100 से अधिक अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलकर जिले के विद्यार्थियो को प्रतियोगी परीक्षाओं में योग्य और सशक्त बनाने का जो कार्य किया है उससे इस जिले के विद्यार्थियो में उत्साह का माहौल है । जोशी ने कहा कि जल्दी ही जिले के ब्राह्मण और सर्वसमाज के संगठनो से चर्चा कर डाँ.कल्ला का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया जावेगा ।
        बैठक में मनोज व्यास, जितेन्द्र आचार्य,
 मनमोहन पुरोहित, एडवोकेट अजय व्यास, रविशंकर आचार्य सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।
                          

फोटोग्राफी जगत में 
बसंत व्यास के योगदान को याद रखा जाएगा 
बीकानेर 7 सितंबर। ए पी थी आई के पूर्व अध्यक्ष स्व श्री बसंत व्यास मामा की पुण्यतिथि पर आज राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग बीकानेर की ओर से पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
 इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बीकानेर के फोटोग्राफी जगत में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने एक पी 3आई संस्था के माध्यम से फोटोग्राफर्स की एकता व उनके लिए दरों में सुधार करने का महत्व पूर्ण कार्य प्रारंभ किया।
   बी जी बिस्सा ने कहा कि वे सदैव उच्च क्वालिटी का छायांकन तथा उसूलों पर चलने वाले इंसान थे। उन्होंने कभी भी जाति वर्ग में भेद नहीं किया।वे इसके साथ साथ सामाजिक गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति थे।समाज में भी हर व्यक्ति के सुख दुख में सहयोग के लिए अग्रणी रहते थें।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में केशव बिस्सा, हनुमान व्यास, आनंद जी, चन्द्र शेखर,राजा बाबू सुभाष जोशी, गिरिराज, जितेंद्र आचार्य, मन मोहन पुरोहित, मनोज व्यास, दिनेश चूरा, नंद किशोर पुरोहित,राजा बाबू, अंकित बिस्सा शामिल थें।
     सुबह एक पी 3आई के पदाधिकारियों ने भी स्व बसंत व्यास मामा को याद किया।
संस्था के संरक्षक अशोक अग्रवाल, प्रदीप चौहान, नौशाद, दिनेश गुप्ता, विक्रम जागरवाल,अजीज भूटान, यादवेन्द्र सहित अनेक पदाधिकारीयों ने याद किया।

*लोक सेवा प्रदान करने की गारंटी एक्ट् में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी - जिला कलक्टर*
*अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित* 
बीकानेर, 7 सितंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012और लोक सेवा प्रदान करने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत आने वाली सेवाएं आमजन को उपलब्ध करवाने में अधिकारी समयबद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें।
जिला कलक्टर ने बुधवार को इन अधिनियमों से संबंधित विभागों के अधिकारी-कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन अधिनियमों का समुचित क्रियान्वयन सरकार और प्रशासन की छवि निर्माण में सहायक है। सभी 27 विभाग अपने यहां आने वाले परिवादी से आवेदन प्राप्त कर संबंधित को रसीद देना सुनिश्चित करें। साथ ही तार्किक आधार पर प्रकरण को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित कर परिवादी को राहत प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि सुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में ये अधिनियम सरकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य इन अधिनियमों की बारिकियों से अवगत करवाते हुए कार्मिकों की जिज्ञासाओं का समाधान करना है।
सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक इंदीवर दुबे ने प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस लोक सेवाएं प्रदान करने की गारंटी एक्ट में 27 विभागों की 287 सेवाओं को शामिल किया गया है। इस के तहत प्रत्येक परिवादी को अनिवार्यतः पावती देने व समयबद्ध निस्तारण का प्रावधान है। प्रशिक्षण में लोक सेवाएं सहायक निदेशक सवीना विश्नोई ने अधिनियम के तहत अपीलीय पक्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सुनवाई का अधिकार अधिनियम के तहत 15 दिन में सुनवाई करते हुए 7 दिन में परिवादी को सूचित करें। उन्होंने बताया कि तय समय सीमा में कार्य नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध आमजन को अगले स्तर पर अपील करने का अधिकार प्राप्त है। इस अधिनियम का उद्देश्य सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाते हुए सुशासन स्थापित करना है। प्रशिक्षण में संयुक्त निदेशक पेंशन ज्योति बाला, जिला रसद अधिकारी भागुराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।




*कैप्टन चंद्र चौधरी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा 9 सितंबर को* 
बीकानेर, 7 सितंबर। कैप्टन चंद्र चौधरी के 20 वें शहादत दिवस पर 9 सितंबर को म्यूजियम चौराहे स्थित कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल पर प्रातः 9.15 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल होंगे।
वर्ष 2002 में जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में आपरेशन पराक्रम में कमांडो यूनिट का नेतृत्व करते हुए कैप्टन चंद्र चौधरी ने अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए की आतंकवादियों को मारा गिराया,इस दौरान गंभीर घायल होने के कारण कैप्टन चौधरी का 9 सितंबर को शहीद हो गए थे।


शिक्षा के क्षेत्र स्थापित हुए नए आयाम
 परशुराम सेवा समिति ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का जताया आभार
बीकानेर,7 सितंबर। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर परशुराम सेवा समिति ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का आभार जताया है।
 समिति के अध्यक्ष नवरत्न व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं शिक्षा मंत्री के कुशल नेतृत्व की बदौलत रीट परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित हुई। हर पंचायत स्तर पर सेकंडरी विद्यालय को सीनियर सेकंडरी विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका मिडिल स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत किया गया है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। व्यास ने बताया कि हाल ही हुए स्थानांतरण में सर्व समाज के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर पूर्ण निष्पक्षता के साथ पारदर्शी तरीके से सर्व समाज के कर्मचारियों को न्याय प्रदान किया है। साथ ही दूरस्थ जिलों में पदस्थापित कर्मचारियों को मूल जिले में पदस्थापन देकर उचित न्याय प्रदान किया है। इसको लेकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला का आभार प्रकट किया गया।

श्री खाटू श्याम बाबा राधे कृष्णा व हनुमान जी के भव्य दरबार में भव्य कीर्तन


बीकानेर भादवा का पावन महीना जब बाबा रामदेव जी पूनरासर हनुमान जी कोडम केसर भेरुजी के मेले और जागरण का दौर चल रहा है वही आज भादवा सुदी एकादशी के पावन पर्व पर पुरानी गिनानी स्थित धावड़िया मोहल्ला में रामदेव जी मंदिर के पास श्री खाटू श्याम जी बाबा का दरबार सजाया गया और भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया! 

भव्य कीर्तन के आयोजक राजकुमार तवर व गोपाल तंवर ने बताया की खाटू श्याम जी के दरबार के साथ साथ श्री राधा कृष्ण वह श्री हनुमान जी का भी दरबार सजाया गया है विख्यात भजन गायक पार्टी द्वारा भजनों का गायन किया गया सर्वप्रथम बाबा के दरबार में पूजा अर्चना कर आरती का आयोजन किया गया फूलों की व इत्र की बरसात की गई बाबा की दरबार की भव्य प्रतिमा को भोग लगा कर प्रसाद का वितरण किया गया! भजन कीर्तन का कार्यक्रम कान्हा बीकानेरी और बीदा महाराज पार्टी द्वारा भजनों की एक से एक मंत्र मुक्त कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति दी ! भजनों का दौर देर रात्रि तक चलता रहा भक्तजन भक्ति संगीत में मंत्रमुग्ध हो गए! कार्यक्रम में श्याम प्रेमी मोहल्ला निवासी महिला पुरुषों के साथ साथ अन्य गणमान्य नागरिक व अतिथि गणित उपस्थित रहे!


मो रफी तू बहुत याद आया कार्यक्रम में गूंजे तराने डॉ अबरार पवार डॉ प्रवीण चतुर्वेदी का सम्मान किया गया अमन कला केंद्र द्वारा टाउन हॉल मे मो रफी की स्मृति में कार्यक्रम मो रफी तू बहुत याद आया कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल रॉयल इन के डायरेक्टर इकबाल हुसैन समेजा थे अध्यक्षता हाजी अयूब अली सोढा व मो सदीक चौहान ने की विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश शर्मा डॉ सुधीर शर्मा रोशन अली बागवान डॉ हिमांशु दाधीच डॉ श्याम अग्रवाल अशोक सोनी जसमतिया एम आर कुकरेजा संजीव एरन एस कुमार हटीला थे अनवर अजमेरी ने बताया की इस अवसर पर सी एम एच ओ डॉ अबरार पवार व जिला चिकित्सालय बीकानेर के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी का सम्मान श्रीफल शाल और स्मृति चिन्ह देकर किया किया गया कार्यक्रम में एम रफीक कादरी ने मिले ना फूल तो कांटों से दोस्ती कर ली अनवर अजमेरी ने तुझको पुकारे मेरा प्यार ख़्वाजा हसन कादरी ने यह दुनिया उसी की ज़माना उसी का ललित शर्मा ने तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है सिराजू दिन खोखर मैं दिलरुबा मैंने तेरे प्यार में क्या क्या ना किया डॉ हिमांशु दाधीच दर्दे दिल दर्दे जिगर दिल में जगाया आपने सुमन पंवार ने हाय शरमाऊं किस किस को बताऊं डॉ दिनेश शर्मा ने जवानिया यह मस्त-मस्त कार्यक्रम में अशोक सोनी जसमतियां दीपिका प्रजापत डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ स्वाति भटनागर भुवन भटनागर जैसलमेर से पधारे मोहम्मद रफीक सहित अनेक गायक कलाकारो ने रफ़ी साहब के गीत पेश कर श्रद्धांजली अर्पित की संचालन एम रफीक कादरी ने किया


खेजड़ी हनुमान मंदिर हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा समारोह श्री डूंगरगढ़ का विधिवत संपन्न। श्री डूंगरगढ़ बीकानेर तोला राम मारू

 नथमल जियालाल सोहनलाल कुशाल चंद बोथरा परिवार द्वारा खेजड़ी हनुमान मंदिर बोथरा कुआं कालू बास श्री डूंगरगढ़ में प्रतिष्ठापन समारोह विधिवत संपन्न हुआ। सम्मान समारोह एवं सुंदरकांड का पाठ आदि सभी आयोजन निर्धारित समय से संपन्न हुए। कार्यक्रम में ज्योत प्रज्वलित पुजारी निर्मल कुमार बोथरा द्वारा करवाई गई। तत्पश्चात अभिनंदन समारोह में मंचासीन धमडीराम बोथरा अमर चंद बोथरा छत्तर सिंह बोथरा हनुमान मल बोथरा संपत बोथरा राजेंद्र बोथरा रहे। अभिनंदन समारोह मे पुजारी परिवार के सुरेन्द्र बोथरा ने कुआं व मंदिर के 60 वर्ष की इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर अतिथि भीखम चंद गीया निर्मल सुराणा विनोद बरडिया बाबूलाल बरडिया भी पधारें। मंदिर व कुआं से जुड़े हुए रामचंद्र सुथार ओम प्रकाश नाई बाबूलाल सेवक पुजारी श्रवण छगाडी पंडित विष्णु मिस्त्री सांवरमल चेतन वर्मा प्रजापत बनवारी नाई पार्षद जगदीश प्रसाद अखिल भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष तोलाराम मारू को शाल व अन्य स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू ने पुजारी परिवार द्वारा यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य करने पर आभार व्यक्त किया। मोहल्ले वासी बरसों से बोथरा कुआं के पानी का सदुपयोग कर रहे हैं ।पूनरासर बालाजी की असीम कृपा से यह मूर्ति स्थापना समारोह संपन्न हुआ है। इस अवसर पर बोथरा परिवार के घमंडी राम बोथरा अमरचंद छत्तर सिंह हनुमान मल संपत मल राजेंद्र सुरेंद्र सिद्धार्थ जितेंद्र मनीष हर्ष के अलावा परिवार के अनेकों रिश्तेदार मातए बहिने तथा मोहल्ले वासी श्री डूंगरगढ़ की विभिन्न संस्थाओं के सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। तत्पश्चात सभी आगंतुकों ने महाप्रसाद लिया ।

बीकानेर में माहेश्वरी भवन के पास रंगा ढाणी में भगवान गणेश को छप्पन भोग का भोग लगाया गया इस बात की जानकारी देते हुए कार्तिक रंगा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश को छप्पन भोग लगाया गया है जिसके तहत भगवान गणेश को फल फूल मिठाई ठंडा सहित अनेक भोज्य सामग्री का भोग लगाया संपूर्ण परिसर को रंग बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया इस कार्यक्रम में परिवार की महिला मंडली अंजू रंगा मेघना व्यास तानिया रंगा अर्चना रंगा सिद्धांत संतोष रंगा कैलाश रंगा और राकेश बिस्सा ने पूरा सहयोग किया! कार्यक्रम के दौरान भगवान गणेश की महा आरती की गई अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मोहल्ले की अनेक सदस्य मौजूद थे

"बीकानेर बालिका टीम बनी विजेता"

बाड़मेर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा 28वी जूनियर राज्य स्तररिय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आदर्श स्टेडियम, बाड़मेर में 4 से 6 सितम्बर को आयोजित हुई।
बीकानेर जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने बताया कि
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर की बालिका वर्ग की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया। फाइनल में दौसा टीम को कड़े मुकाबले में 16 रनों से हराया।
संघ के जिला सचिव रोशन छिम्पा ने बताया टीम में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
टीम कोच किरण बाला की देखरेख में छात्रा ममता गोदारा, प्रियंका,पारुल, तम्मना, पूजा ने शानदार प्रदर्शन किया।
टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के जिला अध्यक्ष विमल भाटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता की चयनित टीम हरिद्वार उत्तराखंड में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जो 21 सितंबर से आयोजित होगी।
संघ के सभी पदाधिकारियों ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दी।

- पाकशाला का उद्धघाटन

बीकानेर।गोपेश्वर बस्ती स्थित पुरोहित भादाणी पंचायती बगेची में स्व. पण्डित डालचंद व शुसिला देवी भादाणी की स्मृति में नवनिर्मित पाकशाला का उदघाटन नवलेश्वर मठ के अधिष्ठता योगी शिव सत्यनाथ जी महाराज ने किया। इस अवसर पर भैरव गिरी मठ के अधिष्ठता इन्द्रनन्दगीरी महाराज, राजस्थानी अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी, पुजारी बाबा,भैरु छंगाणी,पण्डित गेवरचन्द भादाणी, प्रहलाद ओझा 'भैरु',बलदेव भादानी,पण्डित आशीष महाराज,डॉ गोपाल भादाणी, ट्रस्ट अध्यक्ष डॉलर भादाणी,पण्डित धर्मसागर, नथमल देराश्री,व पण्डित बटुक ओझा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। संयोजन अशोक रंगा ने किया।


*प्रज्ञालय संस्थान, बीकानेर*

*शिवराज छंगाणी एवं दुलाराम सारण का अभिनन्दन-सम्मान 9 सितम्बर को*

बीकानेर 7 सितम्बर, 2022
   प्रज्ञालय संस्थान, बीकानेर एवं नालन्दा प्रज्ञा परिवार द्वारा ख्यातनांम साहित्यकार-कवि शिवराज छंगाणी एवं अध्यक्ष रा.भा.सा. सं. अकादमी, बीकानेर एवं दुलाराम सारण प्रसिद्ध साहित्य-आलोचक एवं अध्यक्ष राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर का अभिनन्दन-सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
   आयोजक संस्थान के युवा शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि छंगाणी एवं सारण का अभिनन्दन-सम्मान समारोह स्थानीय नत्थूसर गेट बाहर स्थित, सृजन सदन, नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल परिसर में दिनांक 9 सितम्बर, 2022 वार शुक्रवार को प्रातः 10ः15 पर एक भव्य समारोह के तहत किया जाएगा।
   कार्यक्रम के संयोजक कवि-कथाकार कमल रंगा एवं कार्यक्रम प्रभारी कासिम बीकानेरी ने बताया कि अभिनन्दन सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार एवं नाटककार लक्ष्मीनारायण रंगा, वरिष्ठ कथाकार-आलोचक मालचन्द तिवाड़ी का रहेगा।

*
मूंधड़ा परिवार जो कार्य कर रहे है उनका कोई सानी नही महाराज रामेश्वरानंद ..........मनुष्य वही है जी हर समय नवाचार करता है मंजू नेन गोदारा ......नापासर कस्बे के श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रामसर रोड स्थित अपने फार्म हाउस पर ऑर्गेनिक ग्रीन हाउस के उद्धघाटन के अवसर पर सागर मठ के महाराज रामेश्वरानंद जी ट्रस्ट के देवकिशन जी मूंधड़ा, श्रीकिशन जी मूंधड़ा, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नेन गोदारा , बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचन्द आसोपा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ,नापासर ग्राम पंचायत सरपंच सरला देवी तावनिया, सामाजिक कार्यकर्ता रतीराम तावनिया, नापासर संघर्ष समिति के संयोजक रामरतन सुथार, कालूराम जी मूंधड़ा, गणेश लाल नागर, महावीर प्रसाद मूंधड़ा, बाबूलाल मोहता , अशोक मंडल, आदि अश्वी इरिगेशन के भरत पटेल ने बताया की हाईड्रो पॉली हाउस एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से ऑफ सीजन में भी सब्जियों तथा फूलों की खेती आसानी से की जाती है. यह तकनीक प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में एक असरकारक सिद्ध हुई है. सब्जियों या फूलों का चुनाव पॉली हाउस संरचना, सब्जियों या फूलों की बाजार में मांग और बाजार कीमत पर निर्भर है. यह एक संरक्षित खेती है जिसमें सब्जियों में ककड़ी, लौकी, शिमला मिर्च, खीरा, गोभी, टमाटर आदि तथा फूलों की खेती में जरबेरा, कारनेशन, गुलाब, अन्थूरियम आदि को पॉली हाउस में उगाया जाता है. घटती जोत और अधिक मुनाफे के कारण भी किसान इस प्रकार की खेती का रुख कर रहे है. ट्रस्ट के देवकिशन मूंधड़ा ने बताया कि हम चाहते है कि लोग बीकानेर ओर आसपास के जो खेती करते है उनके सामने एक ओर अवसर है फसल प्राप्त करने का वह भी शुद्ध और ऑर्गेनिक सब्जी जिसमे भरपूर मात्रा में प्रोटीन हो ताकि जो हम रासायनिक सब्जी खाते है वह स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक होती है साथ ही कस्बे के लोगो को रोजगार मुहैया करवाना। 

*पुकार बैठकों का आंकड़ा 10,000 पार*
*अब तक 2,34,756 लाभान्वित*

बीकानेर, 7 सितम्बर। जिला स्तर पर किए गए नवाचार पुकार के अंतर्गत आयोजित बैठकों का आंकड़ा 10,000 के पार हो गया है। बुधवार को आयोजित 405 पुकार बैठकों के साथ लाभान्वित प्रतिभागियों की संख्या 2,34,756 तक पहुँच गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा शुरू किए गए पुकार नवाचार के अंतर्गत 6 अप्रैल से अब तक जिले भर में 10 हजार 361 मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशालाएं आयोजित हो चुकी हैं। जिनमें 2,34,756 से ज्यादा महिलाओं से संवाद हुआ है। इन बैठकों में पौने सात लाख से ज्यादा आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट का वितरण किया जा चुका है, जो एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत कीर्तिमान बन रहा है। डॉ अबरार ने बताया कि इस बार के पुकार अभियान को मिशन अगेंस्ट डेंगू पर केंद्रित किया गया। अन्य बातों के साथ-साथ मुख्यतः डेंगू के फैलने के कारण, उससे बचाव तथा डेंगू के लक्षण व उपचार के बारे में बात की गई। बैठकों में उपस्थित महिलाओं को एएनएम, आशा व चिकित्सकों द्वारा एंटी लारवा गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हीं के घर में एंटी लारवा एक्टिविटी की गई।


*राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलः ब्लॉक स्तरीय मुकाबले 12 से, गुरुवार से शुरू होगा पूर्वाभ्यास*
*मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस से की तैयारियों की समीक्षा*
बीकानेर, 7 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस बुधवार को आयोजित हुई।
जिला स्तर पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेन्द्र सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, उपनिदेशक (पर्यटन) कृष्ण कुमार तथा कार्यवाहक खेल अधिकारी श्रवण भांभू मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने बताया कि 12 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाली ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के लिए जिले के 17 हजार 174 खिलाड़ी पंजीकृत हैं। सभी ब्लॉक क्षेत्रों में कुल 1 हजार 781 टीमें छह खेल स्पर्धाओं में भागीदारी निभाएंगी। अब तक 1 हजार 691 टीमें गठित कर दी गई हैं। शेष 90 टीमें गुरुवार तक बना दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि खेलों के लिए खेल मैदानों का चिन्हीकरण, रैफरी और अन्य स्टाफ की नियुक्ति, खेल सामग्री खरीद, खेल पोशाक वितरण, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन तथा राजकीय योजनाओं के प्रचार प्रचार से संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों का पूर्वाभ्यास गुरुवार से प्रारम्भ होगा।
-----

*शिल्प एवं कला बोर्ड के उपाध्यक्ष गेदर गुरूवार को 18 केजेडी आएंगे*


बीकानेर, 07 सितम्बर। शिल्प एवं कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर 8 सितम्बर गुरूवार को दोपहर   2 बजे खाजूवाला की 18 केजेडी पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यहां से दोपहर  2.30 बजे सूरतगढ़ के 10 डीओएल के लिए प्रस्थान करेंगे।


*एस सी वर्ग के विद्यार्थियों के लम्बित आवेदन 9 सितम्बर तक लिए जायेंगे*


बीकानेर, 07 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के शैक्षणिक सत्र 2021-22 में लंबित आवेदनों के निस्तारण की अंतिम तिथि 09 सितम्बर 2022 निर्धारित की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि  अनुसूचित जाति के समस्त विद्यार्थी अपने स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को तत्काल शिक्षण संस्थान के माध्यम से जिला कार्यालय को अग्रेषित करावें। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थानों को भी अपने स्तर पर  अनुसूचित जाति वर्ग के लम्बित आवेदनों की जांच कर जिला कार्यालय को भिजवाने का आग्रह किया है। विद्यार्थी स्तर पर लम्बित आवेदनों के लिए शिक्षण संस्थान विद्यार्थियो से दुरभाष, ई-मेल व अन्य माध्यम से सम्पर्क कर आवेदन शिक्षण संस्थान स्तर पर अग्रेषित करावे एवं आवेदन की जांच कर 09 सितम्बर 2022 तक जिला कार्यालय को अग्रेषित करवाना सुनिश्चित करावे।
पंवार ने कहा कि शिक्षण संस्था स्तर पर किसी भी विद्यार्थी का आवेदन लम्बित नही रखे एवं अपने छात्रवृति पोर्टल पर लम्बित आवेदनों की संख्या शून्य रखे। नियत तिथि तक अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदन जिला कार्यालय में अग्रेषित नहीं किये जाने की स्थिति में विद्यार्थी एंव शिक्षण संस्थान स्वयं व्यक्तिगत जिम्मेवार होंगे। समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए इसे अंतिम अवसर मानते हुये आक्षेप पूर्ति कर आवेदनांे को शिक्षण संस्थान पर अग्रेषित करावे।
----

*एक मुश्त ऋण समाधान योजना 2022-23‘ में दण्डनीय ब्याज पर छूट*


 बीकानेर, 07 सितम्बर। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों द्वारा लिये गये ऋण की बकाया राशि के सम्बन्ध में राहत दी है।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शहजाद ने बताया कि निगम द्वारा संचालित एक मुश्त ऋण समाधान योजना (2022-23)  31 मार्च तक 2023 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना में कारोबारी एवं शिक्षा ऋण के बकायादार ऋणियों पर अधिरोपित दण्डनीय ब्याज मे पूर्ण छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सभी बकायादार ऋणी इस योजना का लाभ ले सकते है। यदि आवेदक अपनी बकाया किश्ते एक मुश्त जमा करवाते है तो उन्हे दण्डनीय ब्याज मे पूर्ण छूट का लाभ मिलेगा।

-----



*एसडीएम अस्पताल में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर*


बीकानेर, 07 सितम्बर। एसडीएम राजकीय अस्पताल में बुधवार को  कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि, विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को गैर संचारी रोगों के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।
एन सी डी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई और गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया। शिविर में, डॉ. इन्दु दायमा दन्त चिकित्सक, ईएनटी डॉ. अनिता सिंह, डॉ राजनी चालिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मुख्यतया पुरुषों के मुंह फेोपाडे, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित सभी जांबे की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार बताया गया।
शिविर में 187 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 4 महिलाओं का फैन्स रिंगयर लिया गया। शिविर में उच्च रक्त चाप का नया रोगी पाया गया एवं मधुमेह के नया रोगी पाये गया। फिजियो थेरपी 1 में डॉ. मनीष गहलोत एवं डॉ. रिशी शर्मा द्वारा 23 मरीजो को थेरेपी दी गई। शिविर में 2 कैंसर मरीजों पाये साथ ही उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया।
शिविर में जिला एनसीडी इकाई से पुनित रंगा, एफसीएलओ उमेश पुरोहित, गिरधर गोपाल किराडू आदि केम्प में सहयोग प्रदान करेंगे एवं आई.ई.सी मेटिरियल का प्रचार प्रसार आम जनता में किया जायेगा।

----*एसडीएम अस्पताल में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर*


बीकानेर, 07 सितम्बर। एसडीएम राजकीय अस्पताल में बुधवार को  कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि, विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को गैर संचारी रोगों के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।
एन सी डी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई और गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया। शिविर में, डॉ. इन्दु दायमा दन्त चिकित्सक, ईएनटी डॉ. अनिता सिंह, डॉ राजनी चालिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मुख्यतया पुरुषों के मुंह फेोपाडे, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित सभी जांबे की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार बताया गया।
शिविर में 187 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 4 महिलाओं का फैन्स रिंगयर लिया गया। शिविर में उच्च रक्त चाप का नया रोगी पाया गया एवं मधुमेह के नया रोगी पाये गया। फिजियो थेरपी 1 में डॉ. मनीष गहलोत एवं डॉ. रिशी शर्मा द्वारा 23 मरीजो को थेरेपी दी गई। शिविर में 2 कैंसर मरीजों पाये साथ ही उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया।
शिविर में जिला एनसीडी इकाई से पुनित रंगा, एफसीएलओ उमेश पुरोहित, गिरधर गोपाल किराडू आदि केम्प में सहयोग प्रदान करेंगे एवं आई.ई.सी मेटिरियल का प्रचार प्रसार आम जनता में किया जायेगा।

----
  

शत्रुंज्य भाव भक्ति यात्रा आज, मास खमण तपस्वियों की शोभायात्रा कल
गुलगुलिया निवास पर भक्तामर पाठ व मंत्र जाप
बीकानेर, 7 सितम्बर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वीश्री मृृगावतीजी, साध्वीश्री सुरप्रिया व साध्वीश्री नित्योदया के सान्निध्य गुरुवार को सुबह सवा नौ बजे से सवा दस बजे तक रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में साध्वीवृंद श्रावक-श्राविकाओं को भक्ति गीतों व व्याख्यान के साथ शत्रुंज्य भाव, भक्ति यात्रा करवाएंगी। शुक्रवार को सुबह आठ बजे (चौविहार बिना पानी के) 31 दिन की तपस्या करने वाले कन्हैयालाल भुगड़ी व चिराग सुराणा की शोभायात्रा निकलेगी।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा व चातुर्मास समिति संयोजक निर्मल पारख ने बताया कि व्याख्यान व भजनों के माध्यम से शत्रुंज्य तीर्थ यात्रा के दौरान भगवान आदिनाथ, शंखेश्वर पार्श्वनाथ व विमलनाथजी आदि तीर्थंकरों का स्मरण, भक्ति भाव से वंदन किया जाएगा। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्रीसंघ, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के तत्वावधान में 31 दिन की तपस्या करने वाले कन्हैयालाल भुगड़ी, चिराग सुराणा की शोभायात्रा सुबह आठ बजे उपासरे से रवाना होकर नाहटा चौक के आदिश्वरजी मंदिर, भुजिया बाजार के चिंतामणिजी मंदिर सहित विभिन्न जिनालयों, जैन बाहुल्य मोहल्लों से होते हुए वापस सुगनजी महाराज के उपासरे पहुंचेंगी, जहां दोनों तपस्वियों का अभिनंदन किया जाएगा।
रानी बाजार के गुलगुलिया निवास पर बुधवार को भक्तामर पाठ, दादा गुरु इकतीसा के बाद भक्तामर प्रसारिका साध्वीश्री मृगावतीश्रीजी ने नवंकार महामंत्र, देवी पद््मावती, भगवान पार्श्वनाथ के मंत्रों का सामूहिक जाप करवाया। साध्वीजी ने राम भक्त हनुमान का उदाहरण देते हुए कहा कि सुख, समृद्धि, पद पर कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। उन्होंने जीवदया के तहत गौमाता की रक्षा के लिए अपनी सम्पति का विसर्जन करने का सुझाव दिया। साध्वीजी का सुश्रावक झंवर लाल गुलगुलिया परिवार के संजय, विनीत, कंचन देवी, नीमा,प्रीति, हर्ष, मुस्कान, रोमेल व तनसी आदि ने साध्वी मृगावतीश्रीजी का वंदन अभिनंदन किया।


गणपति कम्प्यूटर सेंटर में 19 वें गणपति महोत्सव में लगाया छप्पन भोग

बीकानेर। साले की होली रघुनाथ मंदिर के पास गणपति कम्प्यूटर सेंटर में चल रहे 19 वें गणपति महोत्सव के आयोजन में बुधवार को भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाया गया। छप्पन भोग लगाकर श्रीगणेश का विशेष शृंगार भी किया गया। श्री गणेश सेंटर कोर्डिनेटर्स वैजयंति माला किराडू ने बताया कि श्रीगणेश से यही प्रार्थना की गयी है कि हमारे पूरे परिवार एवं प्रदेश-देश में खुशहाली हो। इस अवसर पर बद्री किराडू, राजेंद्र किराडू, शिव प्यारी नवीन, भूमि, लक्की, कोमल, चेतन, विजयशंकर ने सहयोग किया। 















 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments