शास्त्री का जयपुर में वैदिक ऋषि सम्मान



सीधी-सट्ट 




🐯 


 ✍🏻 

*शास्त्री का जयपुर में वैदिक ऋषि सम्मान*
जयपुर/ बीकानेर  




ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा सभागार आस्था सांस्कृतिक संस्था,जयपुर द्वारा वैदिक ऋषि सम्मान में वैदिक पंडित शिवदत्त जोशी सम्मान बीकानेर के ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा को प्रदान किया गया संस्था के मंत्री चेतन व्यास ने बताया की संस्कृत व वेद,ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शास्त्री का सम्मान शॉल,श्रीफल,माला,अभिनंदन पत्र व मोमेंटो भेंट किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त शिक्षा शासन सचिव पंकज ओझा, राजस्थान संस्कृत अकादमी के निदेशक श्री संजय झाला, विशिष्ठ विजय हरितवाल, नटवर लाल शर्मा, पंकज पंचलगिया, संत सानिध्य हरिशंकर दास वेदांती, महेश गुरुजी व महमंडलेश्वर ज्ञानेश्वर पुरी, अध्यक्षता 
आयुर्वेद विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ ने की, कार्यक्रम में प्रातः 51 बटुको का उपनयन संस्कार किया यह पवित्र धाम सियाराम दास की बगीची में श्री रघुनाथ जी के प्रांगण में हुआ। सम्मान परमापरा में विविध क्षेत्रों में योगदान के लिए किया गया 
सम्मानित विद्वानों के प्रथम ऋषि सम्मान , प्रो. कैलाश चतुर्वेदी जी को ऋषि सम्मान ,म.म.पं. मधुसूदन ओझा वेद सम्मान श्री सत्यनारायण पारीक जी को, भट्ट मथुरानाथ शास्त्री साहित्य सम्मान प्रो. रमाकान्त पाण्डेय, भोपाल
प्रो. नीरज शर्मा, उदयपुर पं.मोहनलाल शर्मा पाण्डेय सम्मान
,पं. सुरजनदास स्वामी दर्शन सम्मान प्रो. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, जयपुर प्रो. धर्मचन्द चौबे, नई दिल्ली पं. राधेलाल चौबे पत्रकारिता सम्मान पं. नवलकिशोर कांकर वेद
डॉ. राजकुमार जोशी जयपुर वेदांग पुरस्कार पद्मश्री डॉ. मण्डन मिश्र सम्मान, पं. कल्याण दत्त ज्यौतिष सम्मान श्री महेश शर्मा जयपुर, पं. खड़गनाथ मिश्र स्मृति सम्मान डॉक्टर मदन शर्मा जयपुर, पंडित राधेश्याम व्यास समाज सेवा सम्मान श्री बालासाहेब शर्मा दोसा श्री वीरेंद्र पुरोहित जयपुर, वैदिक पंडित , पंडित शिवचरण शास्त्री ज्योतिष सम्मान श्रीमती ललिता शर्मा जयपुर, पंडित मोतीलाल जोशी सम्मान प्रोफेसर विनोद बिहारी जी शर्मा जयपुर, पंडित उमेश शास्त्री ज्योतिष सम्मान पंडित मोहन लाल शर्मा जयपुर पंडित गंगा सहाय जोशी धनवंतरी सम्मान डॉ निशा ओझा जयपुर, प्रोफेसर कमल भारद्वाज वैदिक सम्मान श्री कमलेश शास्त्री खाचरियावास, पंडित हरि शंकर शर्मा कर्मकांड सम्मान श्री के के शर्मा, आचार्य स्वामी बाल आनंद व्याकरण केसरी सम्मान डॉ रघुवीर प्रसाद, पंडित राधेलाल चौबे पत्रकारिता सम्मान श्री गिरिराज शर्मा जयपुर श्री हर्षित जैन जयपुर, श्री सर्वेश भट्ट जयपुर संस्कृत पत्रकारिता सम्मान वेद प्रकाश शर्मा नई दिल्ली, युवा प्रतिभा सम्मान श्री रामकिशन सैनी जयपुर श्री अवधेश वशिष्ठ जयपुर श्री दर्शन देव शर्मा जयपुर आदि संस्कृत व वैदिक जगत के विद्वान उपस्थित थे



 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments